Welfare Works : पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सक्षम हिन्दुस्तान फाउंडेशन व भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सचिव रोमिल काठपाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंगलवार को सामाजिक कार्य किए गए। इसके तहत टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर लाल सोनी की ओर से की गई। Hanumangarh News
शिविर में संगठन से जुड़े युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर के अलावा जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को भोजन खिलाया गया। साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रोमिल काठपाल ने बताया कि वे स्वयं अब तक बीस बार रक्तदान कर चुके हैं। जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंगलवार को 21वीं बार रक्तदान किया। भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने अन्य युवाओं को भी इस तरह के कार्य करने का संदेश दिया।
खुशी के मौके पर फिजूलखर्ची की बजाए सामाजिक कार्य करें
भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अध्यक्ष वेदु झोरड़ ने कहा कि अपने जन्मदिन या परिवार में खुशी के अन्य मौके पर फिजूलखर्ची की बजाए इस तरह का कार्य करें जिससे किसी जरूरतमंद की मदद हो सके। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद मरीज की जिंदगी बचाने का काम करें। ब्लड बैंक प्रभारी ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि नशे की तरफ बढ़ रही युवा पीढ़ी वर्तमान समय में इस तरह के कार्य करती है तो यह समाज के लिए भी प्रेरणादायक है।
उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में निजी अस्पतालों की तुलना में रक्त की अधिक खपत होती है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद मरीज के इलाज में मदद हो सके। इस मौके पर भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर विक्रम धूडिय़ा, सहसचिव गुरप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण झोरड़, उपाध्यक्ष राजू, प्रदीप पाल, लखविन्द्र सिंह, जीएस धूडिय़ा, मुकुन्द ओझा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
Teej Festival : हमारी संस्कृति को दर्शाता है तीज का त्यौहार