Teej Festival : हरियाली तीज का उत्सव मनाया
हनुमानगढ़। टाउन के टाइम्स पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने मंगलवार को हरियाली तीज के अवसर पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। संगीत अध्यापिका हरमन के दिशा-निर्देशन में बच्चों ने लोक गीत प्रस्तुत किए। पायल व वीरपाल कौर ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया। अनीता मुंजाल ने समन्वयक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। इसी कड़ी में राजस्थानी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। शालू यादव की ओर से निर्देशित नृत्य मनमोहक रहा। बच्चों ने झूलों पर झूलते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। गतिविधि प्रभारी गुरमीत कौर के दिशा-निर्देशन में विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण की सजावट की। Teej Festival
प्रधानाचार्य नेहा शर्मा ने बच्चों को बताया कि हर वर्ष श्रवण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को तीज मनाई जाती है। संस्था चेयरमैन डॉ. सागरमल लड्ढा ने कहा कि तीज का त्योहार हमारी संस्कृति को दर्शाता है। इस मौके पर उन्होंने सभी को तीज की बधाई दी। डायरेक्टर गोपाल किशन लड्ढा ने बताया कि यह उत्सव चारों ओर प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। पुष्पा लड्ढा, अनिता लड्ढा व पूनम लड्ढा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में टाइम्स बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामप्रताप जांगू, टाइम्स फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य अश्वनी शर्मा, रेणु ग्रोवर, हरीश शर्मा सहित सभी स्टाफ मेंबर्स व विद्यार्थी मौजूद रहे। Teej Festival
अनाज मंडियों में कल सांकेतिक हड़ताल