मजदूरों ने नशा प्रवृत्ति के खिलाफ किया हड़ताल का ऐलान | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बढ़ रही नशा प्रवृत्ति के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए अनाज मंडियों में काम करने वाले तोला एवं धानका मजदूर बुधवार को एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के चलते कृषि जिन्सों की बोली मंडियों में नहीं होगी। इस हड़ताल के संबंध में धानका मजदूर यूनियन व तोला एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कृषि उपज मण्डी समिति के उपनिदेशक व सचिव को लिखित में अवगत करवाया। धानका मजदूर यूनियन अध्यक्ष दर्शनलाल ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति दिनों-दिन बढ़ रही है। Hanumangarh News
आए दिन नशे की ओवरडोज से किसी न किसी युवा की मौत हो रही है। अगर यही हालात रहे तो नशे के कारण आने वाली पीढ़ी खत्म हो जाएगी। उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग सरकार व प्रशासन से की। जगदीश मोर्य ने कहा कि नशे ने उसके बेटे की जिंदगी लील ली। नशे के कारण उनकी तरह कोई और मां-बाप अनाथ न हों, इसलिए समय रहते सरकार-प्रशासन को कारगर कदम उठाने चाहिएं।
तोला एसोसिएशन के सतपाल दामड़ी ने बताया कि हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर की धानका तोला एसोसिएशन ने बैठक कर बढ़ते नशे के खिलाफ सात अगस्त को एक दिन की हड़ताल रखने का निर्णय लिया है। इसके जरिए पुलिस प्रशासन तक यह बात पहुंचाना है कि दोनों जिले में नशा अपने पांव पसार चुका है। नशे की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग इस हड़ताल के जरिए की जाएगी। Hanumangarh News
Sheikh Hasina : शेख हसीना की बांग्लादेश वापसी को लेकर बेटे सजीब वाजेद जॉय ने की ये बड़ी घोषणा!