आधे घंटे में रजिस्ट्री करवाने का इंतजाम करेगी सरकार: मान
- जल्द होगा एनओसी समस्या का समाधान | Patiala News
- तहसील में काम करवाने पहुंचे लोगों से की बात, पूरे हालातों का लिया जायजा
पटियाला/राजपुरा (सच कहूँ ब्यूरो)। Rajpura News: पटियाला जिले के राजपुरा तहसील में एकदम से अफरा-तफरी मच गई। जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अचानक ही वहां पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने तहसील में कामकाज करवाने पहुंचे लोगों से भी बातचीत की और पूरे हालात का जायजा भी लिया। वे करीब एक घंटा वहां रूके। वहीं उन्होंने दफ्तर के स्टाफ और अफसरों से भी मीटिंग की। हालांकि तहसील में किसी भी तरह की कमी पेशी को लेकर सीएम ने कहा कि उन्हें खुशी हुई कि तहसील में काम हो रहा है। लोगों से फीडबैक के दौरान भी उन्होंने बताया कि पहले से सुधार हुआ है। Patiala News
सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि ये मत कहें कि मैं यहां रेड करने आया हूं। उन्होंने कहा कि आज तहसील का कामकाज देखने जरूर आया हूं। कुछ रजिस्ट्री हो गई हैं और बाकी बची हैं, वो हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि दफ्तर में काम अभी भी पुराने तरीके से चल रहे हैं। सरकार नया फैसला लेते हुए आधे घंटे में रजिस्ट्री करवाने का इंतजाम करेगी। सीएम बोले कि तहसील में बिना बताए अचानक से ही आना था। क्योंकि अगर यहां पता लगता मेरे आने का तो फिर ये लोग पहले ही अलर्ट हो जाते। Patiala News
इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने सभी सरकारी अस्पतालों, विभागों के स्टाफ को अपना काम ईमानदारी से करने को कहा। उन्होंने कहा कि वो अब कभी भी किसी भी अदारे की अचानक चैकिंग करेंगे। एनओसी को लेकर उन्होंने कहा कि ये पिछली सरकारों के बोए हुए कांटे हैं। आने वाले समय में एनओसी की समस्या भी दूर की जाएगी। Patiala News
यह भी पढ़ें:– प्रदेश भर की न्यायालयों में दो घंटें चला तलाशी अभियान