2 भाइयों ने करके ये महादान, किया अपना कल्याण!

Barmer News

बाड़मेर (ब्यूरो)। वर्तमान दौर में जब एक गज जमीन के लिए एक भाई दूसरे भाई की हत्या करने से भी नहीं चूकता है। वहीं राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले दो भाइयों ने समाज को आईना दिखाते हुए 171 बीघा जमीन यानी 5 लाख गज से ज्यादा उपजाऊ भूमि गायों की गौशाला और उनकी देखरेख के लिए दान कर दी। दोनों ने मालिकाना हक के सारे दस्तावेज सरकार को सौंप दिए हैं। Barmer News

गौशाला के लिए दान कर दी करोड़ों की 170 बीघा जमीन

जानकारी के अनुसार बाड़मेर के सीमावर्ती इलाके के मगरा गांव निवासी खेत सिंह और भीम सिंह दो भाई हैं। दोनों राजपूत समाज से आते हैं। उन्होंने अपनी खातेदारी जमीन में से करीब 28 हेक्टेयर जमीन गोचर के लिए दान कर दी। 28 हेक्टेयर जमीन का मतलब 171 बीघा जमीन है। इस जमीन से जुड़े हुए तमाम जमाबंदी और दस्तावेज उन्होंने गडरा रोड उपखंड अधिकारी अनिल जैन को सौंप दिए हैं, यानी इस जमीन पर अब उनका कोई हक नहीं है।

तहसीलदार सुरेश चौधरी ने बताया कि दोनों भाइयों ने बहुत बड़ा दान किया है। गायों एवं अन्य मवेशियों के लिए चारागाह के तौर पर इस जमीन को काम में लिया जाएगा। बड़ी बात यह है की जमीन की बाउंड्री भी की हुई है और दोनों भाइयों ने यह भी जिम्मेदारी ली है कि जमीन पर किसी तरह का अगर अतिक्रमण होता है तो इसकी जानकारी सरकार को देंगे। तहसीलदार ने आगे बताया कि अक्सर हमारे पास जो मामले आते हैं वह जमीन को लेकर भाइयों के झगड़े के आते हैं, लेकिन पहली बार ऐसा मामला आया है जब दो भाई खुद की जमीन दान में देने के लिए आए हैं। यह मेरे जीवन का पहला मामला है। यह जमीन करोड़ों रूपयों के कीमत की है। Barmer News

Pensioners News : इन पेंशनर्स के लिए सरकार ने की ये बड़ी घोषणा!