भटनेर किंग्स क्लब के सदस्यों ने साल में दो बार रक्तदान करने का लिया संकल्प

Hanumangarh News
भटनेर किंग्स क्लब के सदस्यों ने साल में दो बार रक्तदान करने का लिया संकल्प

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भटनेर किंग्स क्लब (Bhatner Kings Club) सदस्यों ने साल में दो बार रक्तदान का संकल्प लिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने सदस्यों को साल में दो बार रक्तदान करने का संकल्प दिलाया। खास बात है कि 11 अगस्त को क्लब की ओर से बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसकी तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई। Hanumangarh News

क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि मेडिकल साइंस के मुताबिक, हर स्वस्थ व्यक्ति यूं तो साल में तीन बार रक्तदान कर सकता है। लेकिन क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय किया कि मानवता के हित में साल में दो बार रक्तदान करेंगे ताकि जरूरतमंद को तत्काल ब्लड उपलब्ध हो सके। आशीष विजय ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसलिए हमें इस तरह के प्रयासों को बढ़ावा देना चाहिए। क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने कहा कि रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए। इसको लेकर खूब सारी भ्रांतियां हैं कि इससे शरीर में कमजोरी आ जाती है। लेकिन यह सच नहीं है।

संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने दिलाया संकल्प

सच तो यह है कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। इम्युनिटी पॉवर में बढ़ोतरी होती है। हार्ट की समस्या कम होती है। भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम ने कहा कि अधिकाधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की जरूरत है ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। भ्रांतियों के कारण लोग रक्तदान से बचने की कोशिश करते हैं, इससे समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को परेशानी होती है, जो सभ्य समाज के लिए उपयुक्त नहीं। वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि क्लब ने सबको पुण्य कमाने का मौका दिया है, इससे लाभान्वित होना हम सबके लिए बेहद जरूरी है।

इसलिए संकल्प लेकर मन संतुष्ट है और हम हर साल दो बार रक्तदान अवश्य करेंगे। इस मौके पर तरुण बंसल, सतनाम सिंह, कपिल गोयल, सतविन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, कपिल सहारण, राकेश गिल्होत्रा, विनोद चोटिया, अजय असीजा, गणेश गिल्होत्रा, अरुण खुराना, पवन राठी, करण गर्ग, विशाल मुदगिल, हरि चारण, मनजिन्द्र सिंह बराड़, इन्द्र सिंधी, डॉ. विनोद जाखड़ आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Social Media News : फॉलोअर्स बढ़ाने को रखी रेलवे ट्रैक पर गिट्टी, फिर ऐसे बढ़ी मुसीबतें कि…!