Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेलों के किसी भी इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल करना उस खेल की सर्वोच्च उपलब्धि मानी जाती हैं। गोल्ड मेंडल को खिलाड़ी या खिलाड़ी के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धी माना जाता हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में एक फ्रांसीसी तेराक लियोन मार्चैस ने अब तक सबसे ज्यादा 4 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं लेकिन कई ऐथलीट ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने करियन में गोल्ड मेडलों की लाइन लगा कर रख दी हैं। उन्होेंने अकेले अपने करियर में इतने गोल्ड मेडल हासिल किये हैं जितने किसी देश ने भी नहीं किये होगे। तो चलिए आपको ओलंपिक इतिहास के 10 सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले नामों के बारे में बताते हैं Paris Olympics 2024
माइकल्स फेल्प्स | Paris Olympics 2024
ओलंपिक खेलों में माइकल फे ल्प्स जैसा प्रभावशाली एथलीट पहले क भी नहीं देखा गया। अपने ओलंपिक मुकाबलें से ही फेल्प्स लगातार टेबल पर टॉप पर रहे हैं उन्होंने 2004 में एथेन में लेकर 2016 रियो तक गोल्ड मेडल जीते हैं उन्होंने एथेस में 6 गोल्ड मेडल जीते थे फेल्प्स ने बीजिंग मेें आठ, लंदन में चार और रियो में पांच गोल्ड मेडल जीते थे, ओलंपिक में सबसे ज्यादा 28 पदक जीतने का रिक ॉर्ड भी उनके नाम हैं
लैरिस लैटिन
सोवियत संघ की लैरिसा लैटिन ने 1956 से 1964 के बीच जिमनास्टिक की दुनिया में धूम मचा दी थी। उन्होंने अपने करियर में नौ गोल्ड मेडल जीते थे। सोवियत संग की जिमनास्ट ने मेलबर्न में अपने पहले ओलंपिक में नौ मेडल जीते। आज भी उनका नाम सबसे ज्यादा सम्मानित महिला ओलंपियन और सबसे ज्यादा सम्मानित जिमनास्ट में लिया जाता हैं
पावो नूरमी
लंबी दूरी के धावकों के लिए फिनलैंड की पावो नूरमी एक बेंचमार्क हैं उन्होंने ह्यफैं टम फिनह्ण के नाम से भी जाना जाता हैें नूरमी ने अपने करियर के तीन ओलंपिक में भाग लिया था जहां पर उन्होंने 9 गोल्ड मेडल हासिल किये थे। दुनिया ने उनक ा दबदबा 1924 के पेरिस ओलंपिक में भी देखा था। जब उन्होंने अपने सभी इवेंटस् में जीत हासिल की। उन्होंने टोटल 18 मेडल हासिल किये थे।
मार्क स्पिट्स
साल 1972 का म्यूनिक ओलंपिक मार्क स्पिट्ज के लिए जाना जाता हैं उन्होंने एक ही ओलंपिक में सात गोल्ड मेडल के साथ सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल का रिकॉर्ड तोड़ा था मार्क स्पिट्स ने अपने करियर के दौरान 9 गोल्ड मेडल हासिल किये थे। स्पिट्स ने व्यक्तिगत 100 और 200 मीटर फ्रीस्टाइल व 100 और 200 मीटर बटरफ्Þलाई स्पर्धाएं जीतीं थीं स्पिट्स ने 1968 के मैक्सिको सिटी ओलंपिक में रिले रेस में 2 गोल्ड जीते थे। उन्होंने 1972 में म्यूनिक में अपनी ब्रेकआउट प्रतियोगिता से पहले 400 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंटस में भी बाजी मारी थी। Paris Olympics 2024
यह भी पढ़ें:– Big Breaking : प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागी : रिपोर्ट