Indian woman quits UK job : यूके में रह रही भारतीय महिला ने किया भारत का रुख! छोड़ी यूके की नौकरी

UK Indian Women

Indian woman quits UK job : ब्रिटेन (एजेंसी)। कितने ही भारतीय ऐसे होंगे कि जोकि अपने बेहतर भविष्य, वित्तीय अवसरों या बेहतर जीवन की तलाश में विदेश चले जाते हैं। उनमें से बहुत से तो वापिस अपने देश वापस चले जाते हैं, जोकि वहां जाकर संतुष्ट नहीं हो पाते और कुछ ये सोचकर कि इतनी दूर आए हैं तो अब यहीं कुछ कर लिया जाए और वहीं छोटी-मोटी कोई जॉब करने के लिए रुक जाते हैं। अपनी इसी असंतुष्टि के लिए यू.के. में काम करने वाली एक भारतीय महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की कि उसे अपने घर की याद आ रही है और वह अपने देश भारत वापस जा रही है। UK Indian Woman

यू.के. में अपनी नौकरी छोड़ने और वापस आने के उसके फैसले की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर आलोचना की गई, क्योंकि उपयोगकर्ताओं ने उसे चेतावनी दी कि उसे ‘‘बाद में इसका पछतावा होगा’’। हालाँकि, कुछ एक्स यूजर्स ने उसके फैसले को ‘साहसी’ कहा और उसका ‘स्वागत’ किया।

मैं वास्तव में खुश नहीं हूँ और मैं यहां कभी नहीं रहूँगी | UK Indian Women

अप्रैल में एक्स पर पोस्ट की अपनी एक शुरूआती पोस्ट में महिला ने एक खुला सवाल पूछा था कि क्या उसे हमेशा के लिए भारत वापस आ जाना चाहिए या नहीं। उसने अपनी पोस्ट में एक जनमत सर्वेक्षण जोड़ा था, जिसमें लिखा था, ‘‘मैं कोशिश करती हूँ लेकिन मैं यू.के. में वास्तव में खुश नहीं हूँ और मैं यहां कभी नहीं रहूँगी। मुझे यह भी नहीं पता कि मैं पहले से ही भारत में क्यों नहीं रही और मैं यहाँ क्या कर रही हूँ। मुझे हमेशा के लिए भारत वापस आ जाना चाहिए! जाहिर है कि मैं भारत में उतना नहीं कमा पाऊँगी, लेकिन कम से कम मैं खुश तो रहूँगी, सच में खुश रहूँगी और मुझे अपने देश की लगातार याद नहीं आएगी।’’

महिला ने यह भी कहा कि लोग उसे बेवकूफ कहेंगे क्योंकि वह 5 साल के लिए वर्क वीजा पर है, जो मुझे यूके पीआर और नागरिकता पाने का एक आसान तरीका देता है, लेकिन किस कीमत पर। ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अपना भारतीय पासपोर्ट छोड़ना चाहती हूँ, तो मैं यहाँ क्या कर रही हूँ।’’

उसने वापस लौटने का फैसला किया है | UK Indian Women

फिर जुलाई में, उसने एक फॉलो-अप पोस्ट डाली, जिसमें घोषणा की गई कि उसने वापस लौटने का फैसला किया है। ‘‘मैंने ऐसा किया है कि मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी और मैं भारत वापस आ रही हूँ। मैंने उस निर्णय पर काम किया, जो मेरे जीवन की दिशा बदलने वाला है और इसके लिए मुझे वाकई बहुत हिम्मत की जरूरत थी। लेकिन मैंने यह कर दिखाया।’’

इस भारतीय महिला द्वारा 1 अगस्त को डाली एक अन्य फॉलो-अप पोस्ट में कहा, ‘‘इस पोस्ट को 3 साल बाद फिर से देखने के लिए पिन कर रही हूँ, क्योंकि कमेंट में वे लोग कह रहे हैं कि मुझे अपने फैसले पर पछतावा होगा, जबकि मुझे पता है कि ऐसा नहीं होगा।’’ UK Indian Women

3rd Class Student Thrashed : पैन चुराने पर तीसरी कक्षा के मासूम को इतनी बड़ी सजा, जानकर खून खौल उठेगा आपका!