Bangladesh Violence live Updates : बांग्लादेश (एजेंसी)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश हिंसा को उग्र होते देख इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़ दिया है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से निकलकर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना के एक निजी सहयोगी ने अल जजीरा को बताया कि प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से देश छोड़कर भाग गई हैं। PM Sheikh Hasina
सेना के हेलीकॉप्टर से देश छोड़ा | PM Sheikh Hasina
VIDEO | Armed soldiers patrol deserted streets of Dhaka as a strict curfew remains in place following a day of violent clashes between security forces and protesters that claimed hundreds of lives across the country.#BangladeshViolence pic.twitter.com/RPelCNdRTa
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के एक वरिष्ठ सलाहकार ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘वह और उनकी बहन गणभवन छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं।’’ वरिष्ठ सलाहकार ने आगे बताया कि संकटग्रस्त नेता का इस्तीफे की पहले से ही संभावना थी, क्योंकि उनसे पद छोड़ने की संभावना के बारे में पहले ही पूछा गया था। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों के एक दिन बाद, देश भर में सैकड़ों लोगों की जान लेने वाले सख्त कर्फ्यू के कारण सशस्त्र सैनिक ढाका की सुनसान सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। PM Sheikh Hasina