3rd Class Student Thrashed : कर्नाटक (एजेंसी)। कर्नाटक में एक तीसरी कक्षा के छात्र को पैन चुराने के आरोप में बड़ी सजा देने का मामला सामने आया है। रायचूर में प्रभारी वेणुगोपाल और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर पेन चुराने के आरोप में रामकृष्ण आश्रम में पहले तो लकड़ी के द्वारा बेरहमी से पीटा, फिर प्रताड़ित किया और उसके बाद कमरे में बंद कर दिया, पीड़ित छात्र के परिवार ने रविवार को पुलिस को यह जानकारी दी। Karnataka News
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अनुसार छात्र को तीन दिन तक आश्रम के एक कमरे में बंद रखा गया था। रिपोर्ट में तरुण कुमार नामक छात्र ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसने बताया कि एक शिक्षक ने दो बड़े लड़कों के साथ मिलकर पहले तो उसे लकड़ी से मारा। लकड़ी टूटने के बाद उन्होंने बैट से पीटा, जिससे उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान पड़ गए। मीडिया रिपोर्ट में उसने बताया, ‘‘मुझे एक पैन चुराने के कारण पहले वे मुझे यागदिर रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने के लिए ले गए, लेकिन वहां मुझे कोई पैसा नहीं मिला तो उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा।’’
लकड़ी से बेरहमी से पीटा, प्रताड़ित किया और 3 दिनों तक कमरे में बंद रखा
छात्र को कई चोटें आईं, जिसमें उसकी आंखें सूज गईं और फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके परिवार ने बताया कि वह आर्थिक तंगी के कारण आश्रम में रह रहा था। पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि खेलते समय, सहपाठियों ने उस पर कलम चुराने का आरोप लगाया और अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने फिर उसकी पिटाई कर दी। घटना तब प्रकाश में आई जब तरुण की मां रामकृष्ण आश्रम गई और उसके बड़े बेटे अरुण कुमार ने उसे हमले के बारे में बताया। Karnataka News
छात्र ने इस आरोप से भी इनकार किया कि उसने कलम चुराई है, उसने कहा कि उसने बस नीचे गिरी हुई कलम उठाई थी। शनिवार को एक अन्य लड़के ने शिक्षक का कलम तरुण को दे दिया क्योंकि उसके पास कलम नहीं था, उसकी मां ने कहा, यह पूरी घटना तब हुई जब शिक्षक ने रविवार को उसके पास कलम पाया। मीडिया रिपोर्ट में छात्र की मां ने कहा, ‘‘शिक्षक ने मेरे बेटे को इतनी बुरी तरह प्रताड़ित किया कि… पहले दो बेल्टों से पीटा, फिर उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और उसके हाथ बांध दिए। शिक्षक ने उसके पैरों और हाथों पर कट भी लगाए और आधी रात तक उसे पीटा।’’
इस संबंध में बाल अधिकार कार्यकर्ता सुदर्शन ने कहा कि लड़के को बचा लिया गया है और इस मुद्दे को महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के सरकारी अधिकारियों के ध्यानार्थ लाया गया है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार शिक्षक व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। Karnataka News
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आज