NHM Employees Protest : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पिछले दस दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे जिला भर के एनएचएम कर्मचारियों ने रविवार को बिजली मंत्री के आवास के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास के अंदर बुलाया जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन पत्र उन्हें सौंपा। Sirsa News
इससे पूर्व सभी एनएचएम कर्मचारी रोजाना की तरह जिला नागरिक अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए। एकत्र होने के बाद ये रैली निकालते हुए शहर से होते हुए भूमण शाह चौक के पास स्थित बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास स्थान के बाहर पहुंचे। यहां पहले से मौजूद पुलिस बल ने कर्मचारियों को आवास के नजदीक जाने से रोक दिया। जिसके बाद एनएचएम कर्मचारी वहीं रोषस्वरूप बैठ गए और अपनी मांगों के समर्थन में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
एनएचएम कर्मचारी नेता अनिल मलिक ने बताया कि उनकी ओर से पिछले दस दिनों से अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, परंतु राज्य सरकार की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से कार्यरत एनएचएम कर्मचारी पक्के किए जाने तथा वेतन विसंगति दूर करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सरकार की ओर से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो मजबूरीवश उन्हें आंदोलन को तेज करना होगा।
बिजली मंत्री ने लिया ज्ञापन, बैठक में चर्चा का दिया आश्वासन | Sirsa News
आवास के बाहर पहुंचे एनएचएम कर्मचारियों से मिलने के लिए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को बुलाया। जिसके बाद दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष कुंदन गावड़िया व कर्मचारी नेता अनिल मलिक के नेतृत्व में बिजली मंत्री से मिला और अपनी मांगों के संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा। बिजली मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को कल चंडीगढ़ में होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रमुखता से उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारी शांत हुए और धरना स्थल पर लौट गए। उधर राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी कर्मचारियों का धरना भी रविवार को जारी रहा। Sirsa News