Haryana Holidays: हिसार (संदीप सिंहमार)। प्रदेश में हरियाली तीज का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर हरियाणा में 7 अगस्त को हरियाली तीज पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है। साथ ही डीईओ और डीईईओ के अनुसार छुट्टी कराने के निर्देश दिए है। इससे पहले शैक्षणिक कैलेंडर में 6 सितंबर को हरियाली तीज का अवकाश निश्चित था। लेकिन, निदेशालय ने इसमें बदलाव किया है। गौरतलब हैं कि स्थानीय स्तर पर हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाई जाएगी। इसी कारण से स्कूलों में सात अगस्त का अवकाश घोषित किया है। जबकि छह अगस्त को पहले की तरह स्कूल खुले रहेंगे। सभी निजी और सरकारी स्कूलों के छात्र विद्यालय में आकर अपनी क्लास में बैठेंगे। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने जानकारी दी है।
छुट्टी करने के लिए आदेश | Haryana Holidays
उन्होंने बताया कि हरियाली तीज को लेकर सात अगस्त को छुट्टी करने के लिए आदेश दिए गए हैं। हालांकि, पहले विभाग की ओर से छह सितंबर को अवकाश तय किया गया था। लेकिन अब बदलाव करते हुए 6 सितंबर को नियमित कक्षाएं लगाने और 7 अगस्त को छुट्टी करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अनुसार ही सभी बीईओ और स्कूल हैड को छुट्टी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि, विद्यालय आने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हों।