साई लखनऊ के प्रिंस व अंश खुराना ने एक्वाथलॉन में जीते स्वर्ण

Lucknow
Lucknow साई लखनऊ के प्रिंस व अंश खुराना ने एक्वाथलॉन में जीते स्वर्ण

लखनऊ (एजेंसी)। साई लखनऊ के प्रिंस व अंश खुराना ने लखनऊ ट्रायथलॉन एवं एक्वाथलॉन-2024 प्रतियोगिता के पहले दिन एक्वाथलॉन की स्पर्धा में पहले तैराकी की और फिर दौड़ लगाते हुए कड़ी चुनौती के बाद स्वर्णिम सफलता हासिल की। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, सरोजनीनगर लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन एक्वाथलॉन की स्पधार्एं हुई। इसमें प्रिंस ने बालक ग्रुप टू (15 से 16 वर्ष) और अंश खुराना ने बालक ग्रुप 3 (14 से 13 वर्ष) में सर्वश्रेष्ठ समय निकाला।

वहीं आईटी कॉलेज की अविधा पंडित ने आज सबसे कठिन स्पर्धा महिला (19 वर्ष से अधिक) में प्रतिभाग किया जिसमें 500 मी.तैराकी के बाद पांच किमी. दौड़ पूरी करनी होती है। इस वर्ग में अकेली प्रतिभागी रही अविधा ने यह दूरी 50 मिनट 27 सेकेंड के समय के साथ पूरी की।

बालक ग्रुप 2 (15 से 16 वर्ष, 250 मी.तैराकी, 2 किमी. दौड़) में साई लखनऊ के प्रिंस ने 10 मिनट 6 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। सीएमएस राजेंद्र नगर प्रथम के अयान यादव ने 11 मिनट 4 सेकेंड के समय के साथ रजत जीता। सीएमएस अलीगंज के कृष्णा दुबे को 12 मिनट 24 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक मिला।