Traffic Police: अब 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के दोपहिया व चोपहिया वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई

Malout News
Traffic Police: अब 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के दोपहिया व चोपहिया वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, लोगों से वाहन कागज पूरे रखने की अपील | Malout News

  • ट्रैफिक नियमों संबंधी जागरूक करने के लिए स्कूलों के बाहर व सांझी जगहों पर लगाए फ्लैक्स बोर्ड | Malout News

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Traffic Police: मलोट में ट्रैफिक पुलिस ने अब सख्ती दिखानी शुरु कर दी है और आमजन से वाहनों के कागज पूरे व अपने साथ रखने की अपील की है। खासकर अब 18 साल से कम आयु के बच्चे दोपहिया व चोपहिया वाहन चलाएंगे तो उनपर कार्रवाई हो सकती है। ट्रैफिक इंचार्ज मलोट एएसआई रघूबीर सिंह ने पत्रकारों से बात करते बताया कि तुषार गुप्ता एसएसपी श्रीमुक्तसर साहिब के निर्र्देशों के तहत ट्रैफिक पुलिस मलोट द्वारा स्कूली विद्यार्थियों व लोगों को ट्रैफिक नियमों संबंधी जागरूक करने के लिए शनिवार को स्कूलों के बाहर व सांझी जगहों पर ट्रैफिक जागरूकता सबंधी फलैक्स बोर्ड लगाए गए हैं। Malout News

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की आयु 18 साल से कम है, वह दोपहिया व चोपहिया वाहन नहीं चलाएंगे, वहीं चैकिंग दौरान पकड़े जाने पर 3 साल की कैद व 25 हजार रुपये जुर्माना हो सकता है। वहीं अगर कोई बच्चा वाहन मांग कर चलाता है तो तो यह कार्रवाई वाहन मालिक पर भी लागू होगी। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील की कि 18 साल से कम अपने बच्चों को दोपहिया व चोपहिया वाहन चलाने के लिए न दें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय पुरूष, महिला अपने वाहन की आरसी., बीमा व अपना ड्राईविंग लाईसैंस आदि जरूरी कागजात अपने साथ रखें। Malout News

उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालकों के लिए ड्राईविंग लाईसैंस व रजिस्ट्रेशन जरूरी है, कागज न पूरे होने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके एएसआई बलजीत सिंह व कांस्टेबल मनप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– ईवीएम पर उठे सवालों का जवाब दे आयोग: कांग्रेस