कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 15 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र तीन का ही मौके पर निस्तारण हो सका। Kairana News
कांवड़ यात्रा के बाद शनिवार को तहसील मुख्यालय के सभागार कक्ष में अगस्त माह का प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी शामली विनय कुमार तिवारी ने की। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 15 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र तीन का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शेष शिकायती प्रार्थना-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। सीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों को अनिस्तारित शिकायतों के धरातलीय एवं पारदर्शी समाधान के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन चौहान आदि अधिकारीगण मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बदलाव जनसभा को संबोधित करने के लिए कल अपने ससुराल पिहोवा पहुंचेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान :- राज कौर गिल