हांसी पुलिस ने तीन साल पहले का मामला सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

Hisar News
Hansi News: हांसी पुलिस ने तीन साल पहले का मामला सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

शराब पिलाने से मना करने पर की थी हत्या | Hisar News

  • आरोपी लुधियाना और रेवाड़ी में छुप कर करता रहा मजदूरी

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: हांसी पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भीम उर्फ भीमा पुत्र रामलालवासी बोगाराम कॉलोनी हांसी के रूप में हुई है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हांसी धीरज कुमार ने बतलाया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि तीन साल पहले शाम को रास्ते में मुन्शी राम पुत्र हसंराज वासी सैनीपुरा मिला। उसने मुन्शी राम को शराब पिलाने को कहा को मुन्शीराम ने शराब पिलाने के लिए मना कर दिया। Hisar News

फिर उसकी मुन्शी राम के साथ कहा सुनी व मारपीट हो गई। तो मुन्शी राम वहां से भाग गया। फिर वह शिव अमन ढाबा पर चला गया। शिव अमन ढाबा पर देवेन्द्र उर्फ पप्पु पुत्र सुरत सिंह वासी मन्डी सैनियान हांसी व रामप्रसाद पुत्र गोपाल सिंह वासी छतरपुर हाल मण्डी सैनियान हांसी भी बैठे थे। वहां पर मेरी रामप्रसाद व देवेन्द्र के साथ कहा सुनी हो गई तो आरोपी ने देवेन्द्र व रामप्रसाद को डण्डे से मारना शुरू कर दिया तो रामप्रसाद मार पड़ने पर मौका से भाग गया फिर उसी डण्डे से देवेन्द्र के शरीर पर वार किए जिससे उसकी मृत्यु हो गई। Hisar News

फिर आरोपी डर के मारे मौका से भाग गया और रास्ते में डण्डा फैंक कर लुधियाना चला गया। वहां पर आरोपी ने छुपकर मजदूरी की। उसके बाद आरोपी रेवाड़ी आ गया, वहां पर भी आरोपी छुपकर मजदूरी करता रहा। फिर आरोपी अपने परिवार से मिलने के लिए आ रहा था तभी हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया। Hisar News

यह भी पढ़ें:– रायपुर के अरूण ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जीता स्वर्ण पदक, 5 हजार मीटर दौड़ में लिया था हिस्सा

 

फोटो कैप्शन: हांसी-01 पुलिस की गिरफ्त में हत्या आरोपी।