गांव लुदेसर में शहीदों की वीरांगनाओं और पूर्व फौजियों की सहायता के लिए सेना की 7वीं लाईट कैवेलरी यूनिट ने लगाया समाधान शिविर

Sirsa News
Sirsa News: गांव लुदेसर में शहीदों की वीरांगनाओं और पूर्व फौजियों की सहायता के लिए सेना की 7वीं लाईट कैवेलरी यूनिट ने लगाया समाधान शिविर

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: वीर शहीदों के गांव लुदेसर में सेना की सातवीं लाइट केवेलरी यूनिट द्वारा क्षेत्र के शहीदों की वीरांगनाओं, वीर नारियों और पूर्व फौजियों की समस्याओं को जानने एवं उनका समाधान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल अंकुश शर्मा मिस शीतल पटियाल, विशाल दर मेजर गजेंद्र सिंह तेवतिया उनकी पत्नी सीमा तेवतिया सहित कई सेना के अधिकारियों ने समस्याएं सुनी और वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी विक्रम इंदौरा ने सभी मेहमानों का स्वागत अभिनंदन किया। Sirsa News

यह जानकारी देते हुए बंसीलाल ने बताया कि गांव लुदेसर के शहीदी स्मारक पर आयोजित शिविर का शुभारंभ कर्नल अंकुश शर्मा और मिस शीतल पटियाल और रिशालदार मेजर गजेंद्र तेवतिया ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। सेना के अधिकारियों ने शहीदों की वीरांगनाओं, वीर नारियों और पूर्व फौजियों की कई प्रकार की समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर कर्नल अंकुश शर्मा ने कहा कि लुदेसर की पावन भूमि को सलाम करता हूं जहां से प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, और आजादी के बाद के युद्धों में यहां के वीर जवानों ने भाग लिया।

इस मौके पर वीरांगना संतोष देवी, सुलोचना, इंदिरा देवी, जोगिंदर कौर और रमनदीप को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरमेल सिंह, गुरबख्श, सेवानिवृत खुशहाल सिंह, सेवानिवृत ओनरेरी कप्तान महेंद्र सिंह, सेवानिवृत सूबेदार महेंद्र सिंह, नायब सूबेदार अमर सिंह, सिपाही बद्रीराम, सार्जेंट निहाल सिंह, हवलदार अमर सिंह, सूबेदार महेंद्र सिंह, सूबेदार देवेंद्र काशनिया, सिपाही मुखराम, चोखाराम, सार्जेंट जितेंद्र सिंह, नायक रामस्वरूप, हवलदार सतवीर सिंह, सिपाही वीर बल सिंह सहित कई लोगों ने भाग लिया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– आँखो की जाँच के लिए नि:शुल्क शिविर रविवार को लगेगा