Paris Olympics 2024 Update: मनु भाकर को मिली मायूसी! ऐतिहासिक हैट्रिक से चूकीं

Manu Bhaker
Paris Olympics 2024 Update: मनु भाकर को मिली मायूसी! ऐतिहासिक हैट्रिक से चूकीं

Paris Olympics 2024 Update : 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में चौथे स्थान पर रहीं

पेरिस (एजेंसी)। भारतीय निशानेबाज एवं हरियाणा की बेटी मनु भाकर (Manu Bhaker) चल रहे पेरिस ओलंपिक में 3 अगस्त को 25 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में अपना ऐतिहासिक तीसरा पदक जीतने से चूक गईं। पहले ही दो कांस्य पदक जीत चुकी 22 वर्षीय मनु भाकर चौथे स्थान पर रहीं और 8 महिलाओं के फाइनल में 28 अंक हासिल किए, जिससे वह खेलों के एक ही संस्करण में पदकों की हैट्रिक पूरी करने से चूक गईं। वह शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं। Manu Bhaker

उक्त मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जीन यांग ने स्वर्ण पदक जीता, फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेवस्की ने रजत पदक जीता, जबकि हंगरी की वेरोनिका मेजर तीसरे स्थान पर रहीं। यांग और जेड्रेजेवस्की 37 अंकों पर बराबर थे, जिसके कारण शूट-ऑफ हुआ, जिसमें कोरियाई खिलाड़ी ने चेटौरॉक्स शूटिंग सेंटर में 4-1 से जीत हासिल की।

मनु ने पहले दो पदक जीते थे | Manu Bhaker

एक महिला व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में और दूसरा सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में। इस जोड़ी ने कांस्य पदक के लिए हुए मैच में दक्षिण कोरिया के ली वोनहो और ओह ये जिन को 16-10 से हराया। Manu Bhaker

Himachal Cloudburst : इस प्रदेश में बादल फटने से गांव का गांव हो गया तबाह! बह गए सभी घर!