Heavy Rains: ऐलनाबाद के किसानों ने सुझबूझ ना दिखाई होती तो हो सकता था बड़ा हादसा!

Sirsa News
Heavy Rains: ऐलनाबाद के किसानों ने सुझबूझ ना दिखाई होती तो हो सकता था बड़ा हादसा!

Heavy Rains: ऐलनाबाद Ellenabad (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ रेलगाडी के साथ हादसा होते होते टल गया। किसानों ने बडी सुझबूझ से रेल हादसा होने से बचा लिया। रात को जीआरपी पुलिस ने मौके पर स्थिति को काबू में किया। जानकारी के अनुसार वीरवार को हुई भारी बारिश के कारण अंडरपास के अंदर पानी भर गया था। बारिश के कारण रेलवे की पटरी को नुकसान हुआ था। Sirsa News

अंडर ब्रिज के पास कुछ गिरने की आवाज सुनी | Sirsa News

गांव तलवाडा खुर्द के सरपंच भीम सेन सांई व उनके बेटे वकील चंद रात करीबन दो बजे अपनी ढाणी की ओर जा रहे थे। उस समय रात के दो बजे का समय था। जब वह अंडर ब्रिज के पास पहुंचे तो कुछ गिरने की आवाज उन्होंने सुनी। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो रेलवे लाइन पटरी के कुछ हिस्से की मिट्टी व पत्थर गायब थे। आस पास के किसानों को भी फोन कर मौके पर बुला लिया। Sirsa News

इसी दौरान उन्होंने ऐलनाबाद-हनुमानगढ रेलगाडी को आते हुए देखा और मोबाइल फोन व बैटरी की लाइट लेकर रेलवे पटरी पर दौडे। वही दूसरे किसान रेलवे की पटरी पर हाथों में कपडा लेकर हिलाने लगे। लोको पायलेट ने पटरी पर लाइट लेकर दौड़ते हुए किसान को देखा तो ब्रेक लगा दिए। जब उन्होंने कारण पूछा तो किसान ने सारे स्थिति से अवगत करवाया। 40 मिनट रेल को रोककर रेलवे को दुरूस्त किया गया। जिसके बाद रेल का पुल के उपर से गुजारा गया। जीआरपी थाना प्रभारी सिकंदर सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने लाइन को दुरूस्त किया। ऐसे में रात साढे 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक धीमी गति से रेल गाडियों को गुजारा गया। Sirsa News

530 से भी अधिक पदक जीत चुके इस 91 वर्षीय ‘नौजवान’ खिलाड़ी ने जीत का श्रेय Saint Dr MSG को…