श्रावण मास की शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक, विशेष पूजा-अर्चना कर मांगी गई मन्नतें | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Sawan Shivratri: शिवरात्रि का पर्व क्षेत्र में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।शुक्रवार को श्रावण मास की शिवरात्रि के पर्व के अवसर पर नगर में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। Kairana News
जहां पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ विशेष पूजा-अर्चना की तथा भगवान शिव का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। बनखंडी मंदिर परिसर में लगे मेले में भी श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। यहां सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना व किलागेट चौकी प्रभारी एसआई आंनद यादव पुलिस बल के साथ तैनात रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने मंदिर परिसर में पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। दूसरी ओर, देहात क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। शिवभक्त कांवड़ियों ने भी शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक किया।
आस्था की डगर पर दौड़े डाक कांवड़िये | Kairana News
शुक्रवार को भी क्षेत्र की सड़कों पर शिवभक्त डाक कांवड़ियों का रैला उमड़ा। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त डाक कांवड़ियों में शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने हेतु पहुंचने की होड़ लगी रही। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए अपने गंतव्यों की ओर कदम बढ़ाते नजर आए। हालांकि, दोपहर बाद कांविड़यों की संख्या धीरे-धीरे कम होती चली गई। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा।
कांग्रेसियों ने लगाया एक दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर
शुक्रवार को उत्तर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर शिवरात्रि के अवसर पर पार्टी के शामली जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित अंबा मैरिज होम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया, जिसमें नगर से गुजर रहे शिवभक्त कांवड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। शिविर में स्वादिष्ट भोजन प्राप्त करके कांवड़िए गदगद नजर आए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता शिवभक्तों की सेवा करते हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर शमशीर खान, राजप्रताप सिंह, जावेद अली आदि मौजूद रहे।
बनखंडी महादेव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन
शिवरात्रि के पावन पर्व पर गुरुवार को कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर को पुष्प-मालाओं और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। शाम के समय महाआरती के पश्चात मध्य रात्रि तक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल को भक्ति-भाव से सराबोर कर दिया। वहीं, सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अमरीश तोमर आदि चिकित्सकों की टीम ने शिवभक्त कांवड़ियों का नि:शुल्क उपचार किया। मंदिर कमेटी की ओर से सभी शिवभक्तों का भव्य अभिनंदन किया गया। नगरपालिका प्रशासन की ओर से भी विशेष अभियान चलाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Parliament Session Updates : विपक्षी हुए संसद में एकजुट! कहा- ‘देश के गाँवों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाई जाएं’