Congress Protest : कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदेश सरकार की नाकामियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

Hanumangarh News
Congress Protest : कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदेश सरकार की नाकामियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

Congress Protest : क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अघोषित बिजली कटौती तथा बिजली की दरों में की गई वृद्धि, पेयजल उपलब्ध करवाने में विफल रहने तथा बेपटरी कानून व्यवस्था के कारण फैली अराजकता के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ शहर व देहात के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतृत्व, ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन व संदीप सिंह सिद्धू के सानिध्य में टाउन में यातायात थाना के पास स्थित बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया। Hanumangarh News

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ किए गए शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और विरोध दर्ज करवाया। धरना-प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर के माध्यम से जिला कलक्टर की प्रतिनिधि उपखण्ड अधिकारी को दस सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। धरना स्थल पर हुई सभा में डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। झूठे वादों एवं महंगाई का रोना रोकर सत्ता में काबिज होकर आमजन के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश की जनता अब अपने आपको ठगा महसूस कर पश्चाताप कर रही है।

अघोषित विद्युत कटौती से आमजन बुरी तरह प्रभावित | Hanumangarh News

उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से आमजन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शहरी क्षेत्र में चार से आठ घंटे तक विद्युत कटौती होने से ओद्योगिक क्षेत्र पर भी असर पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्र में इससे भी बुरा हाल है। पीसीसी सचिव मनीष गोदारा ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से वर्तमान में बिजली के बिलों में स्थाई शुल्क की दरों को बढ़ाकर आमजन पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी निर्णय लिया गया है। पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती होने के कारण जिले में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। हनुमानगढ़ जिले में बढ़ते नशे के कारोबार से कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। Hanumangarh News

राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बिजली बिलों में स्थाई शुल्क की दरें बढ़ाने के निर्णय पर रोक लगाने, डीआरटी व्यवस्था को समाप्त कर जिला स्तर पर कमेटी से ही किसानों की समस्याओं का निस्तारण करवाने, रकबा मिलान समस्या के समाधान के लिए तहसीलवार राजस्व कैम्प लगाने, समय सीमा तय कर राजस्व पटवारी व तहसील स्तर पर इन्तकाल दर्ज करने की व्यवस्था करने, मनरेगा योजना की बकाया राशि पंचायतों को उपलब्ध करवाने, राशन डीलरों की वाजिब मांगें मानने आदि की मांग की गई।

प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद

इस मौके पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ व पार्षद तरुण विजय, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन अमर सिंह सिहाग, मीडिया प्रभारी अश्विनी पारीक, पार्षद गुरदीप चहल, विजेंद्र साईं, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, इशाक खान, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढुकिया, कृष्ण पेंटर, मनमोहन सोनी, रामकुमार दूधवाल, कालूराम गोदारा, रविन्द्र बेनीवाल, शर्मिला जांगू, महेंद्र चतुर्वेदी, संदीप धालीवाल, लोकेन्द्र भाटी, कालू सिंधी, इशाक चायनान, बलदेव कुक्कड़, मोहनलाल इन्दलिया, आमीन नागरा, विजय टाक, करण विमल, शाहरुख रोड़ांवाली, पवन सिंहमार, अमजद प्रधान सहित अन्य प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद थे। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश अलर्ट! इन जिलों में अगले 24 घंटे बड़े भारी!