Rajasthan Weather Update : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज/हरदीप सिंह)। आने वाले 24 घंटे राजस्थान के लिए भारी हो सकते हैं, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहने के कारण कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के ऊपर कम दबाव के एक क्षेत्र के अगले 48 घंटों में और तीव्र होने तथा मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
दो दिन तक हुई मूसलाधार बारिश किसी के लिए राहत तो किसी के लिए आफत बन गई है। तेज बारिश से कहीं कमरे की छत गिर गई तो कहीं घर-दुकान जलमग्न हो गए। इससे मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। शहर में निचले जगहों पर पानी का भराव हो गया। गुरुवार रात्रि को भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहने से शुक्रवार को भी शहर-कस्बे में जगह-जगह पानी भरा नजर आया। नगर परिषद के कर्मचारी शुक्रवार को दूसरे दिन भी बरसाती पानी की निकासी में जुटे रहे। गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दो केएनजे में कई मकानों को नुकसान हुआ। नींव में पानी घुसने से मकान धंस गई और दीवारों में दरारें पड़ गईं। Rajasthan Weather Update
पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग | Rajasthan Weather Update
ग्राम पंचायत दो केएनजे, आईटीआई कॉलोनी निवासी चन्द्रभान सोनी ने बताया कि बारिश का पानी नाली के जरिए मकान की नींव में घुस गया। इससे मकान गिरने का खतरा बना हुआ है। वे कहें तो किसे। कहीं सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने आरोप लगाया कि नाली के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने के कारण बरसाती पानी घर में घुसा है। आईटीआई बस्ती निवासी लाल बाबू ने बताया कि गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण उसके मकान की दोनों तरफ से दीवारें गिर गईं। मकान धंस गया। घरेलू सामान भी खराब हो गया। अब इस मकान में रहना खतरे से खाली नहीं है। एकबारगी उसने घरेलू सामान पड़ोसियों के घर रखा है।
लाल बाबू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाए जाने की मांग की। वार्ड छह निवासी मुखत्यार सिंह पुत्र सोहन सिंह ने बताया कि उसका मकान गली से चार फीट नीचा है। बारिश के समय तिरपाल लगानी पड़ती है। अगर तिरपाल न लगाएं तो पानी कमरों में घुस जाता है। उनके पास रहने के लिए कोई और जगह नहीं है। वह चोट लगे होने के कारण काम पर नहीं जा पाता। पत्नी मनरेगा में कार्य करती है। उन्होंने गुहार लगाई कि सरकार उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाए। दो केएनजे निवासी मन्जू देवी ने बताया कि उन्होंने ऋण लेकर मकान का निर्माण किया था।
खाली पड़े प्लाट के जरिए उनके मकान की नींव में घुस गया
अब गुरुवार को हुई बारिश का पानी पड़ोस में खाली पड़े प्लाट के जरिए उनके मकान की नींव में घुस गया। इससे दीवारों में दरारें आ गई हैं। पूरी रात जागकर निकाली। वह घरों में झाडू लगाती है। ऋण की हर माह साढ़े सात हजार रुपए किश्त भरते हैं। अब किश्त भरें या मकान की मरम्मत करवाएं। काम न करें तो दो वक्त की रोटी नहीं बनती। उन्होंने ऋण राशि माफ करने की गुहार सरकार से लगाई।
सरोज ने बताया कि ऋण लेकर मकान का निर्माण किया था। अब बारिश का पानी भरने से उसके मकान की दीवारों में दरारें आ गई हैं। पीछे स्थित खाली प्लॉट में से नींव में पानी घुसा। उसका सारा सामान बाहर खुले में पड़ा है। बारिश आने पर सामान खराब होने का डर है। कुछ सामान पड़ोसियों के घर रखा है। वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाए। उसने मदद करने की गुहार प्रशासन से लगाई। Rajasthan Weather Update
PM Fasal Bima Yojana : किसानों को मिलेगा खराब हुई फसल का मुआवजा, जमा करने होंगे ये दस्तावेज