शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय में इस खास परम्परा से किया गया नव आगंतुक छात्राओं का स्वागत

Shah Satnam Ji Girls College
शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय में इस खास परम्परा से किया गया नव आगंतुक छात्राओं का स्वागत

देश की संस्कृति, सभ्यता और इंसानियत संस्थान के लिए सर्वोपरि: प्राचार्या

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शिक्षा और खेलों में पिछले दो दशक से अपना वर्चस्व स्थापित करने वाले शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय (Shah Satnam Ji Girls College) में वीरवार को प्राचीन भारतीय संस्कृति में आध्यात्मिकता के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का अनोखा समावेश देखने को मिला। अवसर था महाविद्यलय में नव आगंतुक छात्राओं और अध्यापिकाओं के स्वागत और नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ का। जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां व आईक्यूएसी निर्देशिका डा. रिशु तोमर ने कॉलेज पहुंची छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। Sirsa News

इसके पश्चात उन्हें कॉलेज के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात महाविद्यालय की शिक्षिकाओं तथा सीनियर छात्राओं ने भी नव आगुंतक छात्राओं को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इससे पूर्व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन एमएसजी अवतार महीने की खुशी और नव प्रवेश लेनी वाली छात्राओं के स्वागत के उपलक्ष में नामचर्चा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं सहित स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया | Sirsa News

नामचर्चा कार्यक्रम में छात्राओं सहित कॉलेज के स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान छात्राओं व कॉलेज स्टाफ सदस्यों की ओर से सुंदर भजन वाणी के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया गया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान छात्राओं को डेरा सच्चा सौदा की परहित प्रमार्थ कार्यों की शिक्षा के बारे में प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां ने कहा कि उनके संस्थान के लिए देश की संस्कृति, सभ्यता और इंसानियत सर्वोपरि है, इसलिए नए आने वालों का स्वागत भी देश की सभ्यता और संस्कृति के मुताबिक तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया गया है। इसके साथ में छात्राओं को एक-दूसरे की मदद करने की भावना जगाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया है। इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Sirsa News

सरसा के इस छोटे से गांव के छात्र ने भरी बुलंद उड़ान! रच दिया कमाल का अविष्कार!