राजीव राजा गैंग का करीबी साथी, 15 मामले दर्ज | Patiala News
- तेजपाल हत्या कांड व मोहाली में अंगुली काटने के मामले में था वांछित | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला पुलिस ने कई मामलों में वांछित गैंगस्टर को पुलिस मुकाबले के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली से गैंगस्टर पुनीत सिंह उर्फ गोलू घायल हो गया, जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस का कहना है कि यह राजीव राजा गैंग से संबंधित था। जानकारी के अनुसार सीआईए पटियाला व थाना कोतवाली पटियाला की टीमों को गैंगस्टर पुनीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र सुखविन्दर सिंह, निवासी न्यू मथुरा कॉलोनी की भनक लगी व उन्होंने आरोपी का पीछा किया। Patiala News
सीआईए के इंचार्ज असविन्दर सिंह व थाना कोतवाली के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरजिन्द्र सिंह ढिल्लों की टीमों द्वारा गैंगस्टर पुनीत सिंह जोकि बाईक पर सवार था तो पुलिस ने उसे सनौर के क्षेत्र में घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते गैंगस्टर पुनीत सिंह पर फायरिंग की व गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल हालत में पुलिस ने उसे दबोचा व राजेन्द्रा अस्पताल में भर्ती करवाया। घटनास्थल पर पटियाला के एसपीडी योगेश शर्मा पहुंंचे व उन्होंने बताया कि इस गैंगसटर की पुलिस को तलाश थी। Patiala News
उक्त गैंगस्टर पटियाला में तेजपाल हत्या मामले व मोहाली में अंगुली काटने के मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस पर तीन-चार फायर किए। वहीं पुलिस को आरोपी से 32 बोर का पिस्टल भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी लूटपाट व हत्या की कोशिश आदि के 15 मामले दर्ज हैं। यह कुछ मामलों में जमानत पर था और कुछ मामलों में वांछित था। उन्होंने कहा कि किसी भी गैंगस्टर या अपराधी का माहौल खराब करने की स्वीकृति नहीं है और पटियाला पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों प्रति पूरी तरह सुचेत है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Heavy Rain: भारी बारिश से बठिंडा की सड़कें बनी ‘समुन्द्र’