पंचकुला-कलानौर नेशनल हाईवे में धंसा ट्रक, मशीनों की मदद से निकाला

Yamunanagar News
Yamunanagar News: गोलनपुर के पास जमीन में धंसा नेशनल हाईवे 344 का हिस्सा।

यमुनानगर (सचकहूँ/लाजपतराय)। Road Accident: यमुनानगर में पंचकुला कलानौर नैशनल हाईवे मार्ग 344 पर गांव गोलनपूरा के पास हरनौल मोड़ के पास रात बीती रात करीब दो बजे हाईवे धंस जाने से एक ट्रक भी उस हिससे में धंस गया। हाईवे के धंसने से ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ट्रक ड्राईवर व कलीनर को चोटें आई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के आगे कावड़ियों की गाड़ी भी थी जिसे भी नुकसान पहुंचा हैं। लेकिन वे जल्दी मेें होने के चलते मौके से निकल गए। Yamunanagar News

दो हाड्रा मशीनों की मदद से ट्रक को धंसे हुए हिस्से से बाहर निकाला गया। उन्होने बताया कि नैशनल हाईवे अथारिटी के ठेकेदार ने हाईवे के निर्माण में लापरवाही बरती गई हैं। वहीं भाकियू नेता मनदीप सिह ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा मिट्टी की जगह इस रोड पर थर्मल पावर प्लांट की राख को डाला गया जिससे रोड बैठ चुका है। उन्होेंने कहा कि सरकार अपने कार्र्यों की गिनती कर विकास के दावे ठोक रही हैं लेकिन विकास कार्याे में हो रहे भ्रष्टाचार की परते इन हादसों से सामने आती देखी जा सकती हैं। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– 81 मरीजों की आखों फ्री जांच, 7 मरीजो का होगा ऑपरेशन