चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Ashirwad Yojana: पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एंव अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने बुधवार को बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत कुल 2748 लाभार्थियों को 14.01 करोड़ रुपए की राशि साल 2024-25 के बजट उपबंध में से जारी की है। Chandigarh News
डॉ. कौर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आशीर्वाद योजना अधीन जिला अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, गुरदासपुर, होश्यारपुर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, संगरूर और मालेरकोटला के पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को 14.01 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इस राशि में साल 2023- 24 दौरान पिछड़ीं श्रेणियों एंव आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के आशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त कुल 2748 लाभपात्रियों को कवर किया गया है। Chandigarh News
मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला अमृतसर के 224, फतेहगढ़ साहिब के 38, फाजिल्का के 111, गुरदासपुर के 182, होश्यारपुर के 181, कपूरथला के 24, लुधियाना के 760, मोगा के 18, श्री मुक्तसर साहिब के 33, पटियाला के 883, पठानकोट के 37, संगरूर के 155 और मलेरकोटला के 102 लाभार्थियों को कवर किया गया है।
उन्होंने बताया कि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे हो, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ीं श्रेणियों एंव अन्य आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों से संबंधित हो और परिवार की सभी साधनों से सालाना आमदन 32,790 रुपए से कम हो, ऐसे परिवारों की दो बेटियाँ इस योजना का लाभ लेने के योग्य हैं। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– “साइबर खतरों के प्रति युवाओं को शिक्षित व सशक्त बनाना समय की जरूरत है”: प्रिंसिपल नेहा जगतियानी