मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि में की थी छोटे भाई की पत्नी की हत्या
- गिरफ्तार केशव गोली लगने से हुआ घायल, दूसरा भाई भागने में सफल रहा | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: एसएसपी के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना महिला की हत्या में शामिल 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हत्यारोपी हिरनगांव ओवरब्रिज के पास मोटरसाइकिल से कहीं भागने की फिराक में हैं। बुधवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान एक के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी भाई मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। Firozabad News
थाना टूण्डला पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि महिला के हत्यारोपी भागने की फिराक में है। पुलिस ने हिरनगांव ओवरब्रिज के पास चैकिंग शुरू कर दी। थोडी देर बाद पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल पर 02 युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीमों द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया गया। मोटर साइकिल पर पीछे बैठे अभियुक्त ने खड़े होकर पुलिस टीम पर फायर किया इसी दौरान मोटरसाइकिल चला रहा दूसरा अभियुक्त मोटरसाइकिल लेकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गया। Firozabad News
पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में एक अभियुक्त केशवदेव उर्फ टिंकू पुत्र मुन्नीलाल निवासी कुतुकपुर जारखी थाना टूण्डला को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। वहीं दूसरा अभियुक्त केशवदेव का भाई अखिलेश पुत्र मुन्नीलाल निवासी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश में कांबिग करायी जा रही है।
विदित हो कि भानु प्रताप पुत्र स्व0 मुन्नीलाल जाटव निवासी कुतुबपुर जारखी की पत्नी रेनू की 30 – 31 जुलाई की मध्य रात्रि करीब 02 बजे केशव, अखिलेश व एक अन्य व्यक्ति अविनाश उर्फ फना पुत्र दीवान सिंह निवासी कुतकपुर जारखी थाना टूण्डला द्वारा लाठी डंडों से हमला कर पीट पीट कर हत्या की थी। जिसमे भानु, व उनका बेटा यश प्रताप घायल हो गए थे। 03 टीमों का गठन किया गया था। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Kanwar Yatra: पंचमुखी महादेव मंदिर पर कावडियों की सवार्थ चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ