हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा 11 अगस्त को खरखौदा में: जयवीर

Kharkhoda News
Kharkhoda News: हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा 11 अगस्त को खरखौदा में: जयवीर

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Congress: सापंला मार्ग पर स्थित कम्युनिटी सेंटर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सरकार से हरियाणा हिसाब मांगे पार्टी के कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा शहर में पदयात्रा निकलेंगे। यात्रा के माध्यम से बीजेपी सरकार के 10 साल के शासनकाल में हुए विकास कार्यों का हिसाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में माहौल कांग्रेस में हो गया है। यह निश्चित है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनेगी। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि इस पूंजी पत्तियों की सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। आए दिन लूटपाट, डकैती, फिरौती, हत्याएं प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। जिसे प्रदेश की जनता अब छुटकारा चाहती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा हिसाब मांगे यात्रा दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में की जा रही है। जिससे भाजपा सरकार तिल मिला चुकी है। और भाजपा ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि प्रदेश में 2 महीने बाद आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग की सरकार से परेशान है । भाजपा ने अपने 10 साल के शासनकाल में खरखौदा के साथ जो भेदभाव किया है। Kharkhoda News

सरकार बनने के बाद उसका पूरा हिसाब लिया जाएगा जिस तरीके से कांग्रेस सरकार में खरखौदा का विकास हुआ था। इस सरकार ने एक ईंट लगाने का काम नहीं किया। सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंप गई। खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के कोऑर्डिनेटर रवि खत्री ने बताया कि हरियाणा हिसाब मांगे पदयात्रा सापंला मार्ग पर स्थित पूर्व वाटिका से आरंभ होकर मटिण्डू चौक ,दिल्ली चौक, थाना कंला चौक ,रोहतक मार्ग पर ब्राह्मण दरवाजा से अंबेडकर चौक पर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का जो घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा उसमें आम जान के सुझाव लेकर हर वर्ग हितों को देखकर तैयार किया जाएगा। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व शहर में सुझाव पेटी रखी जाएंगी। Kharkhoda News

जिसमें आमजन के सुझाव लेकर पार्टी की तरफ से चुनाव में घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ एक मुहिम चलाकर व संगठित होकर पार्टी को मजबूती देकर प्रदेश में सरकार बनाने का काम किया जाएगा। एचपीएससी के पूर्व सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक जयवीर वाल्मीकि ने तीन बार विधायक बनके क्षेत्र की सेवा की है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मजबूती देने व हनुमान की तरह सहयोग दिया है। क्योंकि सरकार हमेशा विश्वास पात्र व्यक्तियों के सहयोग से चलती है। इस मौके पर सुरेंद्र दहिया, अशोक सरोहा, जोगिंदर दहिया, भूप सिंह, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, अंजू बाला खटक, मीना धनखड़, ओमपती, विजेंद्र, रमेश सिलाना, शमशेर आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Haryana Expressway: हरियाणा को मिली एक और एक्सप्रेसवे की सौगात, यहां जाने किस शहर को मिलेगा इसका लाभ…