Indian Railways: भगत की कोठी-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आज से

Indian Railways
Special Train: भगत की कोठी-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आज से

मेड़ता-डेगाना-रतनगढ़ के रास्ते होगी संचालित | Indian Railways

  •  ट्रेन 27 सितंबर तक आवागमन में करेगी नौ ट्रिप | Indian Railways

जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। Special Train: अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे द्वारा प्रारंभ की गई भगत की कोठी-हरिद्वार स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन गुरुवार को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी-हरिद्वार-भगत की कोठी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन गुरुवार से प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेड़ता-डेगाना-सुजानगढ़-रतनगढ़ के रास्ते ट्रेन 27 सितंबर तक 9 ट्रिप करेगी। Indian Railways

डीआरएम ने बताया कि ट्रेन 04821, भगत की कोठी हरिद्वार स्पेशल जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से 1 अगस्त से 26 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार सुबह 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 3.40 बजे हरिद्वार पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 04822,हरिद्वार-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 2 अगस्त से 27 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हरिद्वार से सुबह 5 बजे प्रस्थान कर रात्रि 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव | Indian Railways

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में जोधपुर, गोटन,मेड़ता रोड,डेगाना,छोटी खाटू,डीडवाना, लाडनूं,सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू,सादुलपुर,हिसार,जाखल,सुनाम उधमसिंह वाला,धुरी,पटियाला,राजपुरा,अंबाला कैंट, सहारनपुर व रुड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

होंगे कुल 18 डिब्बे

ट्रेन में यात्रियों के लिए 4 थ्री टायर एसी,10 स्लीपर,2 जनरल व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें:– गलत इशारों के विरोध पर घर में घुसकर हमला, मुकदमा दर्ज