Maa Voucher Scheme : गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा!

Maa Voucher Scheme

Maa Voucher Scheme in Rajasthan : श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। गर्भवती महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए राज्य सरकार की ओर से मां वाउचर योजना शुरू की जा रही है। जिसे सफल बनाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता सहित सभी बीसीएमओ, सोनोग्राफी सेंटर्स के संचालक व प्रतिनिधि एवं एनएचएम अधिकारी शामिल हुए। Maa Voucher Scheme

जिला कलेक्टर लोकबंधु ने सभी सोनोग्राफी सेंटर्स संचालकों से आह्वान किया गया कि सभी सेंटर संचालक इस महत्वाकांक्षी योजना से जुडें एवं गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करें। योजना के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी सेंटर संचालकों या गर्भवती महिलाओं को नहीं आए, इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान बजट घोषणा के अनुसार मां वाउचर योजना की जल्द शुरूआत होगी, जिसमें गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान सोनोग्राफी नि:शुल्क कराई जाएगी।

जिले के सभी निजी सोनोग्राफी सेंटरों को जोड़ा जाएगा

इसमें जिले के सभी निजी सोनोग्राफी सेंटरों को जोड़ा जाएगा, ताकि गर्भवती महिलाओं को उन्हीं के एरिया में सोनोग्राफी की सुविधा मिल सके। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएस, पीसीपीएनडीटी इंपैक्ट और ओजस को इंटीग्रेटेड कर ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं एलएमपी तारीख के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर आवश्यक जांच के साथ-साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए क्यूआर कोड युक्त कूपन उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर जारी किया जाएगा। इस कूपन के माध्यम से गर्भवती महिला विभाग से अधिकृत किसी भी निजी सोनोग्राफी केंद्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच नि:शुल्क करवा सकेगी।

इसके अलावा पूर्व की भांति सरकारी सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी जारी रहेगी। जिले में हर माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। बैठक में डीएनओ कमल गुप्ता, डीपीएम विपुल गोयल, डीपीसी पीसीपीएनडीटी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई एवं डीपीसी रायसिंह सहारण शामिल हुए। Maa Voucher Scheme

Chief Minister Ayushman Arogya Yojana : आज ही करा लें रजिस्ट्रशन, वरना करना पड़ेगा लम्बा इन्तजार!