नगर आयुक्त ने संभव कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं, समस्याओं के तत्काल निस्तारण के बाद लोगों जताया निगम का आभार
- सम्भव जनसुनवाई के दौरान 10 समस्या आई, नगर आयुक्त ने कराया तत्काल सभी समस्याओं का समाधान
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के जरिए संभव जनसुनवाई के अंतर्गत जन समस्याओं को सुना गया। मौके पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक के साथ संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह और प्रकाश प्रभारी आश कुमार जनसुनवाई के दौरान मौजूद रहे। Ghaziabad News
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। कहा कि जनता के समस्याओं का निस्तारण निगम की प्राथमिकता है। संभव के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तीन समस्याएं उद्यान विभाग की एक समस्या प्रकाश विभाग की एक समस्या जलकल विभाग की एक समस्या तथा अतिक्रमण संबंधित तीन समस्याएं प्राप्त हुई, नगर आयुक्त की निर्देश पर प्राप्त सभी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों के जरिए समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया गया। Ghaziabad News
समस्याओं का निस्तारण होने के बाद होने के बाद लोगों ने नगर आयुक्त और निगम अधिकारियों का धन्यवाद किया। वसुंधरा जोन से अधिकांश समस्याएं प्राप्त हुई जिसमें उद्यान विभाग संबंधित शिकायत मिली, जिसके लिए नगर आयुक्त ने तत्काल पार्को को व्यवस्थित करने के निर्देश उद्यान विभाग टीम को दिए और निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को खा गया। वैशाली सेक्टर 2 हाई मास्क ठीक कराने आदि समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया गया।
यह भी पढ़ें:– Indian Rail: ट्रेन में बम की अफवाह से मची भगदड़, 6 घंटें की चैकिंग के बाद चली ट्रेन