जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। Jaipur News: विधानसभा सत्र के दौरान शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने पचपदरा रिफाइनरी में मजदूर की दर्दनाक मौत पर सदन के समक्ष स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया। भाटी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र में कई मल्टी-नेशनल कंपनियाँ हैं जहां सैकड़ों मजदूर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर काम कर रहे हैं। कल ही पचपदरा रिफाइनरी में एक मजदूर की जान चली गई, और इसका एकमात्र कारण वहां की लचर सुरक्षा व्यवस्थाएं हैं।” Jaipur News
भावुक होते हुए भाटी ने सदन को याद दिलाया कि इससे पहले भी कई बार ऐसी हृदयविदारक घटनाएं हो चुकी हैं। “इन घटनाओं में ज्यादातर मजदूर नजदीकी राज्य उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के हैं, लेकिन उनके दुख दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है,” उन्होंने कहा। Jaipur News
विधानसभा में मजदूरों के लिए अपील करते हुए भाटी ने कहा, “इन मजदूरों के लिए सेफ्टी और सिक्योरिटी के प्रॉपर उपकरण उपलब्ध करवाने चाहिए। हमें उनकी पीड़ा को समझना होगा क्योंकि वे भी किसी के पिता, पति, बेटा और भाई हैं। वे बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात करने वाला कोई नहीं है।”
भाटी ने बताया कि विंड, सोलर, माइनिंग और रिफाइनरी जैसी विभिन्न कंपनियों में लाखों मजदूर काम कर रहे हैं। जब किसी मजदूर की मृत्यु होती है, तो उन्हें पीएफ, गारंटी, बीमा आदि का भुगतान नहीं होता है। “सरकार को इन तमाम कंपनियों को पाबंद करना चाहिए और साथ ही मजदूरों को जागरूक करने का काम किया जाना चाहिए ताकि बीमा संबंधी लाभ उन्हें मिल सके,” भाटी ने कहा। Jaipur News
उन्होंने संवेदनशीलता के साथ कहा, “हमें मिलकर इन श्रमिकों के लिए आवाज उठानी होगी और प्रदेश में विभिन्न उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा और सिक्योरिटी पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्य करने की जरुरत है।”
रविन्द्र सिंह भाटी का यह भावुक और तीव्र भाषण विधानसभा में मजदूरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की मांग को लेकर एक जोरदार चेतावनी के रूप में गूंजा। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– सरकार बनने पर हरियाणा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगे: अनमोल गगन मान