शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा खेल कैलेंडर
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता (State level School Sports Competition) सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। इससे पहले खंड व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। हालांकि अभी राज्य स्तरीय और खंड व जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर ऑफिसियली कोई शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। Sirsa News
जल्द ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर खेल कैलेंडर जारी होने की संभावना है। खेलों के संबंध में हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशक की सभी जिलों के सहायक जिला शिक्षा अधिकारी खेल और सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल के साथ बैठक आयोजित हो चुकी है। बैठक में राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में कराने की चर्चा की गई है। जिससे कयास लगाए जा रहे है कि खंड व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 अगस्त के बाद शुरू होगी। बैठक में खेलों में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है, जिन्हें इस बार होने वाले खेलों में अमलीजामा पहनाया जाएगा। Sirsa News
पांच साल पुराना बना बर्थ सर्टिफिकेट होगा मान्य | Sirsa News
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि खिलाडिय़ों की जन्म तिथि में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस बार खेलों में उन्हीं खिलाडिय़ों को शामिल होने दिया जाएगा जिनका जन्म प्रमाण पत्र पांच साल पहले का बना होगा। क्योंकि कई बार खिलाड़ी अपनी उम्र छिपाने के लिए फर्जी तरीके से जाली जन्म प्रमाण पत्र बनाकर खेलों में भाग ले लेते है और बाद में इसका खुलासा होने पर खेलों का परिणाम लटकता रहता है।
तीसरी से आठवीं के खिलाडिय़ों को भी मिलेगा स्पोट्र्स फंड | Sirsa News
विभाग की ओर से खेलों में भाग लेने वाले नौवी से बारहवीं कक्षा के खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स फंड दिया जाता है। लेकिन अंडर-11 व अंडर-14 में भाग लेने वाले तीसरी से आठवीं कक्षा के खिलाडिय़ों को मामूली फंड दिया जाता है। जिस कारण खेलों में खिलाड़ी भाग नहीं ले पाते। इस बार सभी एईओ व एईईओ की ओर से बैठक में उपरोक्त समस्या उठाने के बाद विभाग ने निर्णय लिया है कि खेलकूद प्रतियोगिता से पहले तीसरी से आठवीं के खिलाडिय़ों को भी टीएडीए का फंड दिया जाएगा।
सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल हरबंस सिंह ने बताया कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होने की संभावना है। राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का खेल कैलेंडर जारी होने के बाद खंड व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया जाएगा। Sirsa News
Wayanad Landslides : वायनाड भूस्खलन में 45 की मौत, पीएम मोदी ने की 2 लाख अनुग्रह राशि की घोषणा!