Ration Distribution : एक अगस्त से राशन वितरण कार्य का बहिष्कार

Hanumangarh News
Boycott Ration Distribution Work : एक अगस्त से राशन वितरण कार्य का बहिष्कार

Boycott Ration Distribution Work : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रतिमाह तीस हजार रुपए मानेदय की मांग कर रहे प्रदेश भर के राशन डीलरों ने एक अगस्त से राशन वितरण कार्य का बेमियादी समय के लिए बहिष्कार कर हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। मंगलवार को क्षेत्र के राशन डीलरों ने अपनी चार सूत्री मांगों के संबंध में एडीएम को ज्ञापन सौंपने के साथ एक अगस्त से हड़ताल पर जाने की लिखित में सूचना दी। राशन डीलर विक्रेता समिति जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र भिड़ासरा के अनुसार राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति जयपुर के आह्वान पर 1 अगस्त से राजस्थान प्रदेश के सभी राशन डीलर मांगे नहीं मानने के विरोध स्वरूप हड़ताल पर जा रहे हैं। Hanumangarh News

18 जुलाई को राज्य सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा दिया गया था

उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को राज्य सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा दिया गया था कि यदि उनकी चार सूत्री मांगों पर राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो राशन वितरण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य सरकार ने राशन डीलरों की कोई मांग नहीं मानी है। इसके विरोध स्वरूप 1 अगस्त से हनुमानगढ़ जिले के सभी राशन डीलर राशन वितरण कार्य का बहिष्कार पर हड़ताल पर जाएंगे।

ज्ञापन के माध्यम से राशन विक्रेता का प्रतिमाह तीस हजार रुपए मानदेय निश्चित करने, गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत देने, गत 5-6 माह के बकाया कमीशन का भुगतान करवाने, आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी भारतीय योजना के तहत वितरण करवाए गए गेहूं का कमीशन व ईकेवाईसी की सीडिंग का मेहनताना व आंगनबाड़ी का कमीशन देने की मांग की गई। इस मौके पर राजकुमार छाबड़ा, गोपालदास, इन्द्र निनानिया, सुरेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, इन्द्रसेन, तरसेम लाल, विनोद, पवन कुमार, रतीराम, मदनलाल, प्रदीप, नरेन्द्र, राहुल सहित कई अन्य राशन डीलर मौजूद थे। Hanumangarh News

Heavy Rains : भारी बारिश के चलते चौकीदार ने रोके कई ट्रेनों के पहिए! ये ट्रेनें हुई कैंसिल!