Heavy Rains : तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल के तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश और पटरियों पर पानी के बहाव के कारण एक चौकीदार ने किसी अनहोनी को टालने हेतु वलाथोल नगर और वडाकनचेरी के बीच ट्रेन रोक दी। वलाथोल नगर और वडाकनचेरी के बीच भारी जलभराव की सूचना के कारण, आज कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं।
जो ट्रेनें रद्द की गई उनकी सूची इस प्रकार से है:- Heavy Rains
1. ट्रेन नंबर 16305 एनार्कुलम – कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस त्रिशूर खड़ी की।
2. ट्रेन नंबर 16791 तिरुनेलवेली – पलक्कड़ पलारुवी एक्सप्रेस अलुवा में खड़ी है।
3. ट्रेन नंबर 16302 तिरुवनंतपुरम – शोरानूर वेनाड एक्सप्रेस को चालक्कुडी में रोका गया।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पीड़ितों में चूरलमाला शहर में एक बच्चे सहित 4लोग मारे गए, जबकि थोंडरनाड गांव में एक नेपाली परिवार के एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि केरल के वायनाड में भूस्खलन में 11 लोगों की मौत के बाद बचाव अभियान के लिए कुल 225 सेना कर्मियों को तैनात किया गया है। Heavy Rains