नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत ने आंतरिक हिंसा से प्रभावित अफ्रीकी देश हैती के लिए मानवीय सहायता भेजी है जिसमें चिकित्सा सामग्री भी शामिल है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। जायसवाल ने कहा, ‘हैती के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, भारत की ओर की मानवीय सहायता के रूप में सामग्री की खेप आज नई दिल्ली से पोर्ट-आॅ-प्रिंस के लिए रवाना की गई जिसमें 9 टन चिकित्सा आपूर्ति शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि इस खेप में रक्त आधान आवश्यक वस्तुएं, इम्यूनोहेमेटोलॉजी के लिए अभिकर्मक, रैपिड परीक्षण और एलिसा सहित अन्य शामिल हैं। हैती में हिंसक गिरोहों के लोग हिंसा और लूटपाट कर रहे हैं जिससे हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र की कुछ एजेंसियों ने भी हैती के लिए राहत राशि जारी करने की घोषणा की है।
वेनेज़ुएला के चुनाव निकाय ने मादुरो को राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजेता घोषित किया
वेनेजुएला की राष्ट्रीय चुनाव परिषद ने श्री निकोलस मादुरो को रविवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजयी घोषित किया है। चुनाव निकाय के अध्यक्ष एल्विस एमोरोसो ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राष्ट्रीय चुनाव परिषद … निकोलस मादुरो मोरोस … को 28 जुलाई को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में छह साल की अवधि के लिए वेनेजुएला केराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने की मान्यता दी है।” इस घोषणा के बाद एमोरोसो ने वेनेजुएला की राजधानी कराकस में राष्ट्रीय चुनाव परिषद के मुख्यालय में श्री मादुरो को हस्ताक्षरित दस्तावेज़ सौंपा, जिसमें देश में मान्यता प्राप्त राजनयिक, राज्यपाल और कैबिनेट के सदस्य, अन्य अधिकारी मौजूद थे।