कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: पुलिस ने आपस में मारपीट व गाली-गलौच कर रहे पिता-पुत्रों समेत दो पक्षों के 14 लोगो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। यमुना ब्रिज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजेश कुमार ने कोतवाली पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-190, 191(2),191(3),115(2),118(1),352,351(2) व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत रविवार को प्रातः करीब 11 बजे वह पुलिस टीम के साथ में क्षेत्र में शांति-व्यवस्था के मद्देनजर गश्त पर थे। इसी दौरान वह गांव मवी में नन्हा उर्फ निजामुद्दीन के मकान के सामने स्थित गली में पहुंचे। Kairana News
जहां पर फैय्याज, काला उर्फ शाकिर, शाबाज, महताब, आदिल, इस्तकार उर्फ इंता, नन्हा उर्फ निजामुद्दीन, जमील, फुरकान, आशु, इसरान, कारी, फुज्जी व मोमिना लाठी-डंडों व लोहे की रोड आदि लेकर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए आपस में मारपीट कर रहे थे। पुलिस टीम ने इन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नही माने। आरोपी महिलाओं व बच्चों को भी गम्भीर चोट पहुंचा रहे थे। उन्होंने मारपीट में घायल लोगो को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– 20 दिन बाद भी पूरा नहीं हो पाया बाढ़ बचाव का कार्य