खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: चिककन में सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा बाढ़ बचाव का कार्य अंतिम तिथि 7 जुलाई निकल जाने के 20 दिन बाद भी पूरा नहीं हो पाया। यह काम अभी भी चल रहा है यानी एजेंसी कौन सा काम कब निफ्ट आएगी इसका कोई मतलब नहीं रहा बारिश की कमी की वजह से इस बार एक माह बीत जाने के बाद भी काम पूरे नहीं हो पा रहे। अगर बारिश या नदियों में तूफान आ गया होता तो इन साइट्स की आखिर क्या हालत होती। साइट पर जो पत्थर लगाया जा रहा है वह भी अपने पैरामीटर पूरे नहीं कर रहा क्रिएट वायर में कहीं-कहीं बारीक बारीक पत्थर तो कहीं मोटे पत्थर डालकर औपचारिकता पूरी की जा रही। Yamunanagar News
सिंचाई विभाग किस प्रकार के काम कर रहा है वह इन कामों को लेकर विभागीय अधिकारी कितने गंभीर हैं। हो रहे कामों से पता चलता है। इन कामों को निपटने की आखिरी तिथि 30 जून होती है मगर इस बार इसकी तिथि को बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया गया ।मगर अब तक कई साईटों पर काम पूरा नहीं हो पाया। सूत्र बताते हैं कि कई साईटों पर काम में कुछ भी प्रगति नहीं है यानी इसका सीधा सा मतलब यह निकाला जा सकता है कि इन साईटों पर काम की या तो जरूरत नहीं थी या फिर विभाग को कामों से कोई मतलब ही नहीं। शिवालिक पहाड़ी की तलहटी में बसे चिककन गांव की नदी के किनारे विभाग का बाढ़ बचाव कार्य चल रहा है। Yamunanagar News
जिसमें क्रेडिट वायर स्ट्रक्चर लगाया जा रहा है यह काम भी एक माह पहले पूरा कर दिया जाना चाहिए था मगर अब एक माह बाद भी यह काम पूरा नहीं हो पाया। साइट पर पत्थर का स्टॉक पड़ा हुआ है और काम अभी अधूरा है लगाए गए क्रेडिट वायर में जो पत्थर लगाया जा रहा है वह भी अंदर साइज है कहीं-कहीं तो बारीक शायद एक या दो किलो के पत्थर भी डाले गए हैं। नदी से उठाकर लगा दिया पत्थर यहां पर बड़ी संख्या में पत्थर जिस नदी के किनारे काम चल रहा है वहां से ही उठाकर लगा दिया गया है जबकि यह पूरा एरिया नेशनल पार्क व वर्ल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया है। नदी का पत्थर का साइज भी ठीक नहीं है और यह पत्थर लगाए गए ग्रेट वायर से अलग से दिखता है।
चार-पांच दिन में पूरा हो जाएगा पत्थर: सुशील ढुल | Yamunanagar News
जब इस बारे में सिंचाई विभाग के एसडीओ सुशील ढुल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह काम चार-पांच दिन में पूरे होने की संभावना है। इस एरिया में मजदूर की दिक्कत होने की वजह से समस्या आ रही है।
यह भी पढ़ें:– अब शिकोहाबाद में भी बनी न्यू बोर्न केयर यूनिट, जल्द होगी शुरू