New Credit Card Rules From 1st August : नई दिल्ली (एजेंसी)। यदि आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर्स हो तो यह खबर आपके लिए सही है। क्योंकि एक अगस्त से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को मूल देय राशि के 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर देगा। इससे पहले, एक्सिस बैंक ने नवंबर 2023 में ऐसा ही किया था। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, देय न्यूनतम राशि में इन बदलावों से क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ब्याज लागत बढ़ सकती है। Credit Card New Rules
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बकाया राशि पर हर महीने लगभग 3-4 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ सकता है, जो सालाना 40 प्रतिशत से अधिक होगा। उदाहरण के लिए, यदि क्रेडिट कार्ड का बिल 1 लाख रुपये है, तो पहले देय न्यूनतम राशि 5,000 रुपये (5%) होती थी। अब, यह 2,000 रुपये (2%) होगी।
डिजिटल लेंडिंग कंसल्टेंट के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है ‘‘क्रेडिट कार्ड यूजर अब 5,000 रुपये की जगह 2,000 रुपये का भुगतान करके लेट पेमेंट चार्ज से बच सकते हैं और अपने क्रेडिट स्कोर पर पड़ने वाले प्रभाव को कम कर सकते हैं।’’ हालांकि, रिपोर्ट में कहा है कि यूजर को अब 95,000 रुपये की जगह 98,000 रुपये की बकाया राशि पर ब्याज देना होगा। न्यूनतम देय राशि न्यूनतम देय राशि वह न्यूनतम राशि है जिसे क्रेडिट कार्ड की मासिक बकाया राशि के विरुद्ध चुकाया जाना चाहिए ताकि अच्छी स्थिति बनी रहे और लेट पेमेंट फीस से बचा जा सके। यह किसी खास स्टेटमेंट या बिलिंग अवधि के लिए कुल देय राशि का एक प्रतिशत होता है।
आपसे लेन-देन की तारीख से ही ब्याज लिया जाएगा | New Credit Card Rules
एक अन्य रिपोर्ट में पर्सनल फाइनेंस एडवाइजरी स्टेबलइन्वेस्टर डॉट कॉम के संस्थापक देव आशीष के हवाले से कहा गया है, ‘‘ध्यान देने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपके पास अपने पिछले बिल से कोई बकाया राशि बची हुई है, तो आपको उसके बाद अपने लेन-देन के लिए कोई ब्याज-मुक्त अवधि नहीं मिलेगी। आपसे लेन-देन की तारीख से ही ब्याज लिया जाएगा।’’
न्यूनतम देय राशि घटाने से ग्राहक डिफॉल्ट करने के बजाय अधिक नियमित रूप से भुगतान कर पाते हैं, जो बैंकों के लिए फायदेमंद है। गर्ग का हवाला देते हुए रिपोर्ट में बताया गया है, ‘‘इसके अलावा, जो ग्राहक शेष राशि को आगे बढ़ाता है, उसे बकाया राशि पर ब्याज देना पड़ता है – इसका मतलब है कि बैंक के लिए संभावित राजस्व में वृद्धि होगी।’’ इसलिए, न्यूनतम देय राशि घटाना बैंक के लिए फायदेमंद है।
क्रेडिट कार्ड ऋण जाल | Credit Card New Rules
केवल न्यूनतम देय राशि का भुगतान करने से क्रेडिट कार्ड ऋण जाल में फंसने की संभावना है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड समीक्षा करने वाले प्लेटफॉर्म टेक्नोफिनो के संस्थापक सुमंत मंडल के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ग्राहकों को इस कम की गई न्यूनतम देय राशि को अनदेखा करना चाहिए और पहले की तरह ही अपना कुल बिल चुकाना जारी रखना चाहिए।’’
एक मीडिया रिपोर्ट में एक्सिस बैंक की गणना का भी हवाला दिया गया है, जिसके अनुसार 5,000 रुपये के क्रेडिट कार्ड खर्च और हर महीने केवल न्यूनतम देय राशि (न्यूनतम 100 रुपये के अधीन) का भुगतान करने पर, कुल राशि का भुगतान करने में लगभग सात साल लगेंगे। इसलिए, केवल न्यूनतम बकाया राशि का भुगतान करना, या पूरी बकाया राशि से कम का भुगतान करना, क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता के लिए महंगा हो सकता है। Credit Card New Rules
Gold Price Today : सोने की कीमतों में फिर बढ़ोतरी! जानें, आज के भाव