Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में उमस भरी गर्मी से इस दिन मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बता दी तारीख, इन शहरों में जारी अलर्ट

Haryana-Punjab Weather Alert
Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में उमस भरी गर्मी से इस दिन मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बता दी तारीख, इन शहरों में जारी अलर्ट

Haryana-Punjab Weather: हिसार (संदीप सिंहमार)। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में जल्द मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने इन राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में मानूसन ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान मंडी और सिरमौर जिलों में सबसे ज्यादा बरसात हुई है। शिमला में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से जारी पूवार्नुमान के अनुसार अगले छह दिन पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। तीन अगस्त तक राज्य में भारी वर्षा होने की आशंका है। मौसम विभाग ने नौ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। सोमवार व 30 जुलाई को ‘येलो अलर्ट’ जबकि 31 जुलाई को ह्यआॅरेंज अलर्टह्ण जारी किया गया है। पहली से तीन अगस्त तक दोबारा ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति औऱ किन्नौर को छोड़कर शेष नौ जिलों में व्यापक वर्षा होने के आसार हैं। सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और ऊना जिलों में 31 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा का ‘आॅरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। Haryana-Punjab Weather Alert

Eyesight Improve: क्या आपकी भी हो रही हैं नजरें कमजोर? 24 घंटे लगाना पड़ता है चश्मा, तो एक बार जरूर अपनाएं आयुर्वेदिक इलाज…

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी वर्षा की आशंका के मद्देनजर प्रदेशवासियों और बाहर से आने वाले लोगों को एहतियात बरतने को कहा है। लोगों को नदी-नालों के समीप न जाने की सलाह दी गई है। नदियों व उप नदियों के किनारे बसे लोगों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को भूस्खलन सम्भावित इलाकों की तरफ भ्रमण न करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी गई है।

मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घण्टों के दौरान मंडी जिला के जोगिन्दरनगर में सर्वाधिक 90 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसके अलावा सिरमौर के धौलाकुंआ में 70, बिलासपुर के नैना देवी में 60, कांगड़ा के पालमपुर में 60, शिमला के नारकंडा, मंडी के कटुआला, कुल्लू के सैंज और कांगड़ा के बैजनाथ में 50-50 मिलीमीटर, शिमला के सराहन, कांगड़ा के धर्मशाला और सिरमौर के नाहन में 40-40 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। राज्य में मानसून ने 27 जून को दस्तक दी थी। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक मानसून की सामान्य से 33 फीसदी कम वर्षा हुई है। राज्य से मानसून अक्टूबर के पहले हफ्ते विदा होता है। Haryana-Punjab Weather Alert

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मानसून सीजन में अब तक 411 करोड़ का नुकसान आंका गया है। इसमें लोकनिर्माण विभाग को 172 करोड़ का नुकसान शामिल है। मानसून सीजन के दौरान 18 घर पूर्ण रूप से ध्वस्त हुए, जबकि 84 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा पांच दुकानें व 83 पशुशालाएं भी ध्वस्त हुई हैं। राज्य में वर्षा जनित हादसों में 119 लोगों की जान गई है। इनमें 59 मौतें पानी के तेज बहाव में बहने, सर्पदंश से आठ, करंट से आठ और ऊंचाई से फिसलने से हुई हैं। इसके अलावा 60 लोगों की विभिन्न सड़क हादसों में जान गई है।

हरियाणा में 30-31 जुलाई को बारिश का अलर्ट | Haryana-Punjab Weather Alert

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 30 जुलाई को पंचकूला, चंडीगढ़, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत और करनाल में तेज बारिश की संभावना है। वहीं 31 जुलाई को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पंचकूला, अंबाला, करनाल, सोनीपत, चरखी दादरी, पलवल, नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम, यमुनानगर, झज्जर में तेज बारिश आ सकती है। हरियाणा में जुलाई महीने में अभी तक सामान्य से 35 प्रतिशत कम बरसात हुई है। इस अवधि में जहां 130.2 एमएम बरसात होती है वहीं अबतक केवल 84.1 मिलीमीटर ही बरसात हो पाई है।

पंजाब के इन शहरों में बारिश का अलर्ट | Haryana-Punjab Weather Alert

पंजाब के अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर, कपूरथला, पठानकोट और होशियारपुर जिले में मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसको लेकर हिमाचल से सटे जिलों में मौसम विभाग ने 5 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।