Body Donation : मानवता की सेवा में रामपुर थेड़ी के परमानंद इन्सां का योगदान सदैव याद रखा जाएगा!

Body Donation
Body Donation : सचखंडवासी को अंतिम विदाई के समय सैल्यूट करती साध-संगत।

परिजनों ने सचखंडवासी परमानंद इन्सां का पार्थिव शरीर किया दान

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। समाज हित कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी निरंतर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में चलाए जा रहे 163 मानवता भाई के कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। इसी के तहत ब्लॉक रामपुर थेड़ी के गांव रामपुर थेड़ी निवासी 75 वर्षीय परमानंद इन्सां शनिवार देर शाम को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कुल मलिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उनके मरणोपरांत परिवारजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी पार्थिव देह को वीणा वादिनी आयुर्वेदिक कॉलेज भोपाल (मध्य प्रदेश) को मेडिकल शोध कार्यों के लिए दान किया गया। Body Donation

गांव रामपुर थेड़ी के पहले शरीदानी बने सचखंडवासी परमानंद इन्सां

सचखंडवासी के अंतिम विदाई के समय डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार विनती भजन बोलकर बेटियों द्वारा पिता की अर्थी को कंधा देकर की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक राजा राम इन्सां ने बताया कि शरीदानी परमानंद इन्सां डेरा सच्चा सौदा के अनथक व कर्मठ सेवादार रहे। जिन्होंने अपने जीवन के 65 वर्ष मानवता की सेवा में लगा दिए। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल ब्लॉक रामपुर थेड़ी, चक्कां व रानियां साध संगत, रिश्तेदारों, ग्रामीणों व मित्र बंधुओं तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर विंग के सेवादारों ने धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा, जब तक सूरज चांद रहेगा परमानंद इन्सां तेरा नाम रहेगा व डेरा सच्चा सौदा की सोच पे पहरा देंगे ठोक के गगनभेदी नारों के साथ रंग बिरंगे गुबारों से सजी गाड़ी पर पुष्प वर्षा की भावभीनी विदाई दी। Body Donation

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में 1148 मरीजों को मिला नि:शुल्क परामर्श

इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां ब्लॉक चक्कां व सुचा सिंह इन्सां ब्लॉक रामपुरथेड़ी, 85 मेम्बर पूर्ण सिंह इन्सां, सुखपाल सिंह सरपंच रामपुर थेड़ी, बेटा गुरदास राम इन्सां, पौता विपिन इन्सां, गांव प्रेमी सेवक, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार, ब्लॉक रामपुर थेड़ी, चक्कां व रानियां की सैकडों की संख्या में साध संगत, रिश्तेदार व ग्रामीण मौजूद रहे।

आज सचखंडवासी की तीसरी पीढी कर रही है इंसानियत की सेवा | Body Donation

सचखंडवासी के बेटे गुरदास राम इन्सां ने बताया कि उनके पिता परमानंद इन्सां ने सन 1958 में परम पूजनीय साईं मस्ताना जी महाराज से गुरू मंत्र की अनमोल दात प्राप्त की और अपने पूरे परिवार को इन्सानियत के दर से जोड़ा और खुद आजीवन डेरा सच्चा सौदा की खुली सेवा करते हुए वृद्धा अवस्था के चलते सचखंड जा बिराजे। आज उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के दिखाए मार्ग पर निरंतर मानवता की सेवा कर रहा है।

बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, जताया पूज्य गुरूजी का आभार

सचखंडवासी की अर्थी को कंधा देती बेटियां

शरीरदानी परमानंद इन्सां की सांसारिक विदाई के अवसर उनकी बेटियों सरोज रानी इन्सां, सुनीता रानी इन्सां, पौत्री पेमल इन्सां व पुत्रवधू सुरेन्द्र कौर इन्सां ने अर्थी को कंधा देकर समाज को बेटा बेटी एक सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर बेटियों ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों को ये सम्मान पूज्य गुरु जी की प्रेरणाओं व डेरा सच्चा सौदा के प्रयासों से मिला। Body Donation

3 लाख 15 हजार रुपये की बिकी मांगेराम की चर्चित ‘पूजा’ ! कीमत जानकर सभी हैरान!