सरसा (सच कहूँ न्यूज। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार को एक दिवसीय जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों की ओर से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा और अरदास का भजन बोलकर की गई। शिविर में स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की ओर से 1148 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। Sirsa News
जन कल्याण परमार्थी शिविर आयोजित, 117 डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
वहीं भीषण गर्मी के बावजूद 117 डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में पहुंचकर रक्तदान किया। कैंप में आए मरीजों को विभिन्न जांच पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई। शिविर में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डा. गौरव अग्रवाल, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. अवतार सिंह कलेर, यूरोलॉजिस्ट डॉ. विष्णुकांत शर्मा, जनरल सर्जन डॉ. एम.पी. सिंह व डॉ. सुमांयु आज़ाद, जनरल मेडिसिन डॉ. मीनाक्षी, डॉ. गौरव गुप्ता व डॉ. इशिता, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. पुनीत महेश्वरी, डॉ. शीनम कम्बोज व डॉ. मनोज, चेस्ट फिजिशियन डॉ. पुनीत अग्रवाल, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ व गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. नितिन मोहन
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. रितु, प्लास्टिक सर्जन डॉ. स्वप्निल गर्ग, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग व डॉ राजिंदर कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञा डॉ. वेदिका इन्सां व डॉ. पंकज शर्मा, पैथोलोजिस्ट डॉ. इरा कौर, मनोरोग विशेषज्ञ डा. अशोक इन्सां, रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. दिनेश चौहान, डॉ. कृष्ण कुमार व डॉ. संदीप कौर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम नैन, डा. साक्षी चौहान, डा. मोनिका नैन , डा. ब्रह्म सिंह चौहान, डॉ. प्रियंका, डा. गौरव गर्ग व डा. यशिका, आयुर्वेदा विशेषज्ञ डॉ. शशि कांत तथा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नीता व डॉ. जसविंदर कौर सहित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के पेरामेडिकल स्टाफ सदसयों व पानीपत और टोहाना ब्लॉक के सेवादारों ने भी सेवा की। Sirsa News
3 लाख 15 हजार रुपये की बिकी मांगेराम की चर्चित ‘पूजा’ ! कीमत जानकर सभी हैरान!