पेरिस (एजेंसी)। Paris Olympics: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता लिया है। ओलिंपिक के इतिहास में निशानेबाजी में पदक दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने फाइनल में 221.7 अंक के साथ कांस्य जीता। फाइनल में मनु भाकर ने वियतनाम, तुर्की, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से मुकाबला करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
कोरिया की जिन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक। उनकी हमवतन किम येजी ने 241.3 अंक से साथ रजत मेडल जीता। आज जहां दिग्गज निशानेबाजों ने निराश किया। मनु भाकर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुएउ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वह 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे। Paris Olympics
यह भी पढ़ें:– बलराज पंवार ने ओलिंपिक रोइंग में क्वार्टरफाइनल के लिए किया क्वालिफाई, गांव कैमला में जश्न का माहौल