कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एसडीएम ने यमुना तटबंध का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को बारिश के चलते तटबंध में हुए कटाव को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। शनिवार को एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव यमुना तटबंध के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने रामड़ा, हैदरपुर व सहपत आदि गांवों के सामने से गुजर रहे यमुना तटबंध की स्थिति का जायजा लिया। Kairana News
इस दौरान एसडीएम को तटबंध में कई स्थानों पर बारिश के कारण हुआ मिट्टी कटाव नजर आया, जिस पर उन्होंने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को तटबंध को पूरी तरह दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। विदित रहे कि विगत वर्ष यमुना में आई बाढ़ के चलते गांव इस्सापुर खुरगान, मोहम्मपुर राई, मंडावर व सहपत में तटबंध टूटने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी, जिस कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि पीड़ित किसानों को प्रशासन द्वारा मुआवजा भी दिया गया था। वहीं, एसडीएम ने बताया कि उनके द्वारा यमुना तटबंध का निरीक्षण किया गया है। एक-दो स्थानों पर बारिश से तटबंध पर मिट्टी कटाव दिखाई दिया है, जिसे भरने के लिए कहा गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Kanwar Yatra: कावड़ियों का रास्ता अवरुद्ध कर रहे वाहनों के पुलिस ने काटे चालान, वाहन चालकों में मची अफरा तफरी……