Uttarakhand Weather : देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के बीच लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी डीएस पटवाल के अनुसार, जानकी चट्टी क्षेत्र में रात्रि में हुई अतिवृष्टि से तीन खच्चर बह गए जबकि एक मोटरसाइकिल और जानकी चट्टी पार्किंग के नीचे का कटाव एवं शुभम पैलेस होटल के आगे मार्ग की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी, बनास और डाबर कोट के पास अवरुद्ध हैं। उक्त स्थानों पर मार्ग सूचारू किए जाने हेतु मशीनरी कार्यरत हैं। यमुनोत्री धाम में पुजारी महासभा के यमुना नदी के किनारे के कक्ष क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा स्ट्रीट लाइट भी क्षतिग्रस्त हुई है। मंदिर का जनरेटर यमुना नदी के तेज बहाव में बह गया। Uttarakhand Weather
इतना ही नहीं, यमुनोत्री धाम का जानकी चट्टी में स्थापित यात्री सत्यपान केंद्र पूरी तरह पानी में बह गया है। इसी तरह, यमुनोत्री में राम मंदिर पर स्थित पंजीकरण सत्यापन केन्द्र के यमुना नदी के तीव्र बहाव के कारण पूर्णतया क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। पटवाल ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी से आगे स्थान थिरांग के पास पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से बाधित हो गया है। उक्त मलबे में एक मोटर साइकिल दब गई। मोटर साइकिल चालक सुरक्षित है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर उपस्थित है। बीआरओ द्वारा हेल्गुगाड से जेसीबी भेजी गयी हैं। इसी तरह, घनसाली तिलवाड़ा राज्य मार्ग चौरंगी से छह किमी. आगे मलवा/पत्थर आने से अवरुद्ध हैं। Uttarakhand Weather