रामसरा नारायण के राजकीय विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जीवन बीमा निगम के देशव्यापी अभियान प्लांट-ए-लाइफ के तहत शाखा हनुमानगढ़ की ओर से शुक्रवार को गांव रामसरा नारायण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। एलआईसी शाखा प्रबंधक किरण कुमार भार्गव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप सुथार, प्रशासनिक अधिकारी इन्द्राज, उच्च श्रेणी सहायक भानुप्रकाश, मनोज सारस्वत, अभिकर्ता राजेन्द्र जाखड़ के साथ प्रधानाचार्य महावीर भाकर, विनोद बंसल, हनुमान जाखड़ एवं स्काउट के बच्चों ने पौधे लगाए। शाखा प्रबंधक किरण कुमार भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि पौधारोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता, हमें मुफ्त में ऑक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं। पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा। Hanumangarh News
Farmers News : घर के आगे ढोल बजवाकर कर्ज तले दबे किसान को किया जलील