टाउन के आर्य समाज मंदिर रोड के दुकानदारों ने की शिकायत
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन में आर्य समाज मंदिर रोड के दुकानदारों ने कुछ व्यक्तियों पर जबरन दुकानें खाली करवाने के लिए धमकी देने व दुकान खाली नहीं करने पर सामान सडक़ पर फेंकने की चेतावनी देने का आरोप लगाया है। गुरुवार को दुकानदारों ने इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में परिवाद पेश कर कार्रवाई करने की मांग की। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौका देखा। व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने 1992 से टाउन के आर्य समाज संस्थान की दुकानें किराए पर ली हुई हैं। Hanumangarh News
वे नियमानुसार हर वर्ष दुकानों का किराया बढ़ा कर अदा कर रहे हैं। उन्होंने 31 दिसम्बर 2024 तक का अग्रिम किराया अदा किया हुआ है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को विरेन सोनी, मन्ना पहलवान, कैलाश चौधरी, राजेश वर्मा, रजत गोयल एवं बलवन्त निडर व 2-3 अन्य व्यक्ति झगड़ा-फसाद व मारपीट करने के आशय से उनकी दुकानों में आए। विरोध करने पर इन लोगों ने धक्का मारते हुए दुकान में जबरन प्रवेश किया और तुरन्त प्रभाव से दुकानें खाली करने की बात कही। दुकानें खाली नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
इससे व्यापारी भयभीत हैं | Hanumangarh News
धमकी दी कि यदि उन्होंने तुरन्त प्रभाव से दुकानें खाली नहीं की तो वे जबरन दुकान परिसर को तोडऩा शुरू कर देंगे। जब उन्होंने अग्रिम किराया अदा करने, किराएदारी में कभी भी कोई कोताही नहीं बरतने और हर प्रकार से संस्था का सहयोग करने की बात कही तो इन लोगों ने मजदूरों को बुलाकर छत पर बनी मेड़ को जबरन तोडऩा शुरू कर दिया।
दुकानदारों ने विरोध किया तो यह लोग यह धमकी देकर चले गए कि तुरन्त दुकानें खाली कर दो, नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार रहना, फिर मत कहना कि दुकान का कीमती सामान सडक़ पर फेंक दिया। इससे व्यापारी भयभीत हैं। यह लोग भविष्य में कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं और दुकान परिसर व दुकान में रखे सामान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। दुकानदारों ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर राजेन्द्र कुमार, दर्शनलाल सोनी, संदीप शर्मा सहित आर्य समाज रोड के कई अन्य दुकानदार मौजूद थे। Hanumangarh News
Car Fire : धू धू कर जली कार, पांच मिनट में कबाड़ में हुई तब्दील