Earthquake in Haryana: हरियाणा में 1 घंटे में दो बार भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले, ये शहर रहा केन्द्र

Earthquake in Haryana:
Earthquake in Haryana: हरियाणा में 1 घंटे में दो बार भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले, ये शहर रहा केन्द्र

Earthquake in Haryana: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। हरियाणा भूकंप: हरियाणा के फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में गुरुवार 25 जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया, “हरियाणा के फरीदाबाद में सुबह 10:54 बजे 2.4 तीव्रता का भूकंप आया।” किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

दो झटके महसूस | Earthquake in Haryana

वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में वीरवार सुबह भूकंप के लगातार दो झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहला झटका सुबह करीब 10:54 बजे महसूस किया गया, जबकि दूसरा झटका 11:43 बजे आया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। देश में भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी के लिए केंद्र सरकार के अधीन केंद्रीय एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस घटना की पुष्टि की है। इस साल की शुरुआत में, अप्रैल में, हरियाणा के सिरसा क्षेत्र में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें |

  • भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
  • बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
  • कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं।
  • अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
  • वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
  • भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं।
  • भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं।

क्या होता है रिक्टर स्केल |  Earthquake

भूकंप के समय भूमि में हुई कंपन को रिक्टर स्केल या मैग्नीट्यूड कहा जाता है। रिक्टर स्केल का पूरा नाम रिक्टर परिणाम परीक्षण ( रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल ) है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर जितनी ज्यादा होती है, भूमि में उतना ही अधिक कंपन होता है। जैसे-जैसे भूकंप की तीव्रता बढ़ती है नुकसान भी ज्यादा होता है। जैसे रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाला भूकंप ज्यादा नुकसान करेगा। वहीं 3 या 4 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होगा।

भूकंप की तीव्रता के हिसाब से क्‍या हो सकता है असर | Earthquake

  • 0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है।
  • 2 से 2.9 की तीव्रता वाले भूकंप से सिर्फ हल्की कंपन होती है।
  • 3 से 3.9 की तीव्रता वाले भूकंप के दैरान ऐसा लगता की कोई  ट्रक आपके बगल से गुजरा हो।
  • 4 से 4.9 की तीव्रता वाला भूकंप खिड़कियां तोड़ सकता हैं।
  • 5 से 5.9 की तीव्रता पर घर का सामान हिल सकता है।
  • 6 से 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप से इमारतों की नींव में दरार आ सकती है।
  • 7 से 7.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों को गिरा सकता है।
  • 8 से 8.9 की तीव्रता वाला भूकंप आने पर बड़े पुल भी गिर सकते हैं।
  • 9 से ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप पूरी तरह से तबाही मचा सकते हैं।
  • अगर समंदर नजदीक हो तो सुनामी भी आ सकती है।

Olympics News: बेटे अनंत की शादी के बाद नीता अंबानी के लिए आई बड़ी खुशखबरी