फतेहाबाद, जाखल (सच कहूं) । फतेहाबाद जिला के सैंकड़ों अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वीरवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त ऑफिस में एसडीएम फतेहाबाद व सिविल सर्जन ऑफिस में डिप्टी सीएमओ गौरी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, जिला मंत्री बीएमएस अमित शर्मा, प्रदेश महामंत्री अनिता बराला, हरजीत सिंह जिला मंत्री ने किया। उन्होंने बताया कि सैंकड़ों कर्मचारियों ने पूरे हरियाणा के सभी जिलों में ज्ञापन सौंपा गया है।
कर्मचारियों ने अपने विभिन्न 16 मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। उनकी मांग है कि उनके नियमितीकरण की पॉलिसी बनाकर बिना किसी शर्त के उन्हें नियमित किया जाए। एवं सेवा सुरक्षा व समान काम समान वेतन लागू किया जाए। आईटीआई डिप्लोमा होल्डर, टेक्निकल पोस्ट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, लिफ्ट ऑपरेटर, एवं कंप्लेंट सेल को लेवल एक या दो से लेवल 3 में स्थानांतरण किया जाए। कर्मचारियों के वेतन में कम से कम 30 फ़ीसदी की वृद्धि की जाए एवं बढ़ोतरी दर जनवरी 2023 से लागू की जाए। कोरोना योद्धाओं को 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि एनएचएम एवं आशा वर्कर को जारी हो चुकी है। इसी तर्ज पर निगम कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि जारी की जाए। निगम कर्मचारियों की स्वैच्छिक ट्रांसफर पॉलिसी भी लागू की जाए व अन्य कर्मचारियों की भांति निगम कर्मचारियों को ड्रेस एलाउंस, जूते एवं धुलाई भत्ता भी प्रदान किया जाए। इसके अलावा अन्य कई मांगों को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार के समक्ष मांग पहुंचाते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग में एचकेआरएनएल कर्मचारियों की लंबित मांगों का कोई समाधान नहीं किया गया। इसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।