ग्रामीणों में दहशत का माहौल, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
- जम्मू से आने वाले वाहनों की विशेष चैकिंग की जा रही
पठानकोट (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Police: मंगलवार की रात को पठानकोट के सैनिक एरिया से सटे फंगतौली में सात संदिग्ध दिखने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने के बाद जहां थाना मामून की प्रभारी रजनी बाला ने रात भर टीम के साथ एरिया को चेक किया। वहीं, बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक जिला पुलिस ने सेना व स्वैत कमांडों के साथ पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया। जिसके तहत टीम ने जहां ग्रामीणों से पूछताछ की गई। वहीं, गांव के बाहर पड़ते खंडहरों व जंगल को भी विशेष तौर पर चेक किया गया। Pathankot News
वहीं फंगतोली गांव की रहने वाली सीमा देवी ने बताया कि कुछ लोग जंगल की ओर से उनके घर में घुस आए और पानी मांगा। पानी पिलाने के बाद वे फिर से जंगल में घुस गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं पंजाब पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति का स्कैच जारी किया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दी जाए। हालांकि, सर्च के दौरान पुलिस व सेना को कुछ नहीं मिला। लेकिन, संदिग्धों के देखे जाने की बात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सभी वाहनों विशेष तौर पर जेएंडके से आने व जाने वाले वाहनों को विशेष तौर पर चेक किया जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
पुलिस पूरी तरह स्तर्क | Pathankot News
बुधवार सुबह तड़के फिर पंजाब पुलिस ने डीएसपी हेडक्वॉर्टर पठानकोट नछतर सिंह और डीएसपी सिटी सुमीर सिंह मान के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी कमांडो के जवानों ने सेना के साथ मिलकर धार क्षेत्र के जंगलों में कॉम्विंग सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिन भर गांव के अलावा साथ लगते एरिया में भी लोगों से इस मसले पर बात की गई। कहा कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और प्रत्येक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। Pathankot News
यह भी पढ़ें:– Ferozepur Police: फिरोजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता